Posted inबॉलीवुड

ऐश्वर्या राय के साथ ब्रेकअप पर टूट गए थे सलमान खान, बोले- जान कहकर जिंदगी बर्बाद कर दी…

When-Salman-Khans-Pain-Spilled-Over-His-Love-Life-He-Said-I-Ruined-My-Life-By-Saying

Salman Khan: बॉलीवुड के दबंग यानी सलमान खान अपनी फिल्मों के अलावा अपने रिलेशनशिप को लेकर भी चर्चा में रहते हैं। हालांकि सलमान का दिल आज तक कई एक्ट्रेसेस के लिए धड़का है लेकिन फिर भी उनका दिल कई बार टूटा है। सलमान खान (Salman Khan) जब अपनी फिल्म किसी का भाई किसी की जान के प्रमोशन के लिए कपिल शर्मा के शो में पहुंचे थे जहां कपिल शर्मा ने उनसे कई सवाल किए थे। जब कपिल ने उनसे जान को लेकर सवाल किया तो सलमान को अपनी पुरानी गर्लफ्रेंड्स की याद आ गई और उन्होंने अपना दर्द बयां करते हुए अपनी एक्स गर्लफ्रेंड को खरी-खोटी सुना दी। चलिए आपको बताते हैं क्या है पूरा किस्सा।

लव लाइफ को लेकर छलका सलमान खान का दर्द

सलमान खान (Salman Khan) कपिल शर्मा के शो में अपनी लव लाइफ का खुलासा करते हुए दिखे। कपिल शर्मा ने सलमान से पूछा कि उन्होंने जान बोलने का हक किसे दे रखा है? जिसके बाद सलमान जवाब में कहते हैं,किसी को हक मत देना जान बोलने का। जान से स्टार्ट होता है और फिर जान ले लेते हैं। लड़कियां पहले कहती हैं कि मैं तुम्हारे साथ रहकर बहुत खुश हूं। मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकती फिर थोड़ा सा वक्त निकल जाता है और उसके बाद आई लव यू आता है और जैसे ही आई लव यू आया और जैसे ही पता चला कि ये फंसा,तो उसके बाद आपकी जिंदगी बर्बाद।

Salman Khan ने एक्स गर्लफ्रेंड पर साधा निशाना

Salman Khan

सलमान खान (Salman Khan) ने कॉमेडियन कपिल शर्मा की बात का जवाब देते हुए आगे कहा, जान एक बड़ा ही अधूरा शब्द है,पूरा सेंटेंस शायद यह होगा कि जान ले लूंगी तेरी, उसके बाद किसी और को जान बनाऊंगी और फिर उसकी भी जान लूंगी…। जान शब्द के सलमान के इस जवाब के बाद वहां बैठी ऑडियंस हंस-हंसकर लोटपोट हो गई थी। सलमान खान का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था जिसे देखकर फैंस का कहना था कि उन्होंने अपनी एक्स गर्लफ्रेंड्स पर निशाना साधा है।

सलमान खान वर्कफ्रंट

सलमान खान (Salman Khan) के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो उन्हें आखिरी बार फिल्म टाइगर 3 में देखा गया था। इसे पिछले साल रिलीज किया गया था। इसके जरिए वो लंबे समय बाद एक्ट्रेस कटरीना कैफ के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आए थे। इसी के साथ ही आने वाली फिल्मों में टाइगर वर्सेज पठान &#8217, सिकंदर, दबंग 4 और इंशाल्लाह हैं। एक्टर की फिल्मों का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है।

ये भी पढ़ें: एमएस धोनी हैं करोड़ों की संपत्ति के मालिक, लेकिन बड़ा भाई जी रहा है गुमनामी भरा जीवन, खाने के भी नहीं है पैसे

रिंकू सिंह ने किंग कोहली का कर दिया करोड़ों का नुकसान, तो भड़के विराट ने निकाला गुस्सा, VIDEO में कैद हो गई घटना

Exit mobile version