बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) अपनी एक्टिंग के अलावा अपने शानदार बंग्ले मन्नत (Mannat) की वजह से भी लोगों के बीच बहुत मशहूर हैं। उनका घर मन्नत किसी राजा – महाराजा के महल से कम नहीं हैं। फिलहाल शाहरूख (Shahrukh Khan) का घर आम लोगों के लिए किसी टूरिस्ट स्पॉट से कम नहीं हैं।
यहां लोग आए दिन हजारों की भीड़ में आते हैं और किंग खान के घर के आगे खड़े होकर सेल्फी लेकर जाते हैं। लेकिन आप लोगों को इस बारे में मालूम नहीं होगा कि शाहरूख खान (Shahrukh Khan) का यह आलिशान घर बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान (Salman Khan) एक समय पर खरीदने वाले थे।
Shahrukh Khan के मन्नत को सलमान चाहते थे खरीदना
दरअसल हाल ही में इस बात का खुलासा खुद सलमान खान ने हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में किया था। जब उन से एक पत्रकार ने पूछा कि, किसी एक चीज के बारे में बताइए जो शाहरुख (Shahrukh Khan) के पास है और आप चाहते हैं कि वो आपके के पास होता? इसका जवाब देते हुए सलमान ने कहा, शाहरूख खान का मन्नत। वहीं सलमान ने अपने इंटरव्यू में आगे कहा कि, एक समय में वह शाहरूख खान का घर भी खरीदना चाहते थे।
पिता सलीम मन्नत को नहीं चाहते थे लेना
सलामन खान ने अपने इंटरव्यू में और ज्यादा बात करते हुए बताया कि, उन्होंने शाहरूख खान (Shahrukh Khan) से पहले मन्नत को खरीदने की कोशिश की थी, वह उस घर को खरीदना दिल से चाहते थे उन्हें मन्नत बहुत पसंद आया था। लेकिन जब उन्होंने अपने पिता सलीम खान से को मन्नत को खरीदने की इच्छा को बताया तो उन्होंने कहा कि, तुम इतने बड़े घर का क्या करोंगे। जिसके बाद सलमान खान ने मन्नत को खरीदने का प्लान छोड़ दिया।
शाहरूख के घर की कीमत हैं इतने करोड़
बता दें कि बॉलीवुड के किंग शाहरूख खान (Shahrukh Khan) ने साल 2001 में 13.32 करोड़ मन्नत को खरीदा था। वहीं आज के समय में मन्नत की कीमत 200 करोड़ से भी ज्यादा की हैं। फिलहाल जहां शाहरुख (Shahrukh Khan) शानदार महल जैसे घर में रहे हैं तो वहीं सलमान खान मन्नत (Mannat) के नज़दीक स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट (Galaxy Apratment) में रहते हैं।
यह भी पढ़िये :
अब तो खुद भाईजान Salman Khan ने की कबूल, हो गई है उनकी शादी, ये रहा सबूत|