When-Shahid-Kapoors-Tongue-Slipped-On-Karan-Johars-Show-He-Made-This-Remark-About-Girls-Private-Parts

Shahid Kapoor:  शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) आए दिन किसी ना किसी वजह से खबरों में छाए रहते हैं। इस बार वह अपने एक बयान की वजह से चर्चा का विषय बन गए हैं। दरअसल, शाहिद करण जौहर के फेमस टॉक शो “कॉफी विद करण” में गेस्ट बने थे। इस दौरान करण ने उनसे ऐसा सवाल किया था, जिसके जवाब में ‘कबीर सिंह’ फेम एक्टर ने ऐसा जवाब दिया था। जिसे सुनकर खुद करण जौहर भी हैरान रह गए थे।

Shahid Kapoor ने प्राइवेट पार्ट पर दिया बयान 

Shahid Kapoor

“कॉफी विद करण” के हर एपिसोड में करण जौहर मेहमानों से उनकी निजी जिंदगी और रोमांचक सवालों के बारे में बात करते हैं। जब शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) शो में शामिल हुए थे तो करण ने उनसे सवाल किया था कि, उनके शरीर का सबसे सेक्सी अंग कौन सा है, तो उन्होंने बिना किसी हिचकिचाहट के जवाब दिया, “वह हिस्सा अभी कैमरे पर नहीं दिख रहा है।” यह स्पष्ट था कि शाहिद अपने प्राइवेट पार्ट के बारे में बात कर रहे थे। उनके इस बेबाक जवाब ने न केवल करण को चौंका दिया, बल्कि वहां मौजूद कियारा आडवाणी भी हैरान रह गईं। यह पल न केवल मजेदार था, बल्कि इसने दर्शकों के बीच एक हल्की-फुल्की चर्चा का भी विषय बना दिया।

कियारा आडवाणी और शाहिद कपूर का वर्क फ्रंट

Shahid Kapoor

कियारा आडवाणी और शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) अपनी नई फिल्मों में बिजी हैं। हाल ही में कियारा की फिल्म ‘गोविंदा नाम मेरा’ डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई, जिसमें उन्होंने विक्की कौशल और भूमि पेडनेकर के साथ काम किया। उनकी अगली फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ कार्तिक आर्यन के साथ है। वहीं, शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) ‘ब्लडी डैडी’ में डायना पेंटी के साथ नजर आएंगे और दिनेश विजान की अनटाइटल्ड फिल्म में कृति सेनन के साथ रोमांस करेंगे। इसके अलावा, उनकी पाइपलाइन में आदित्य निंबालकर की फिल्म ‘सांड’ भी है। दोनों कलाकारों की ये आगामी फिल्में दर्शकों के लिए खास होंगी।

कियारा आडवाणी की हालिया फिल्म ‘गोविंदा नाम मेरा’ ने डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर धूम मचाई। इस कॉमेडी फिल्म में उन्होंने विक्की कौशल और भूमि पेडनेकर के साथ महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाईं। कियारा की अगली फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ भी चर्चा में है, जिसमें वह कार्तिक आर्यन के साथ नजर आएंगी। यह फिल्म एक रोमांटिक ड्रामा है और इसे लेकर दर्शकों में काफी उत्सुकता है।

Also Read:  रोहित-विराट नहीं, इस पाकिस्तानी को उर्वशी रौतेला ने बताया दुनिया का बेस्ट क्रिकेटर, पंत का भी नहीं लिया नाम