शाहरुख खान

बॉलीवुड इंडस्ट्री में किंग खान की उपलब्धि हासिल करने वाले शाहरुख खान को हमेशा ही रोमांटिक अंदाज के लिए जाना जाता है. बेशक उनका वो फिल्मीं करियर हो या निजी जिंदगी शाहरूख को इन सब में काफी माहिर माना गया है. उनके इसी अंदाज की एक झलक इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. जिस वीडियो की वजह से शाहरुख काफी चर्चा का विषय भी बने हुए हैं.

हालांकि, वो इस चर्चा में अकेले नहीं हैं, बल्कि उनके साथ बॉलीवुड एक्‍ट्रेस प्रियंका चोपड़ा भी शामिल हैं. क्योंकि शाहरुख उन्हे ही इस वीडियो में अपने रोमांटिक अंदाज में शादी के लिए प्रपोज़ कर रहे हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, इस प्रपोज़ल के मौके पर वहां सिर्फ शाहरुख और प्रियंका मौजूद नहीं थे बल्कि शाहरुख ने ये प्रपोज़ल लाखों लोगों के बीच प्रियंका को दिया था. तो आइए अब जानते हैं इस पर प्रियंका चोपड़ा का जवाब क्या रहा था..

कई लोगों के बीच किया प्रियंका चोपड़ा को प्रपोज

दरअसल, इन दिनों सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है वो मिस इंडिया प्रतियोगिता 2000 का है. इस प्रतियोगिता के फिनाले कंटेस्टेंट्स में प्रियंका चोपड़ा भी सलेक्‍ट हुई थी और इस प्रतियोगिता की जूरी में शाहरुख खान भी मौजूद थे, जो कंटेस्‍टेंट से सवाल पूछ रहे थे. इसी दौरान जब 17 साल की प्रियंका चोपड़ा की टर्न आई तो शाहरुख खान ने अपने बड़े ही रोमांटिक अंदाज में सवाल करते हुए प्रिंयका से शादी का प्रपोजल दे डाला था.

जैसी कि आप खूद देख सकते हैं, शाहरुख खान इस वीडियो में कई लोगों की मौजूदगी में प्रियंका को शादी का ऑफर देते हुए नजर आ रहे हैं. इस वायरल वीडियो में आप ये भी देख सकते हैं कि शादी के लिए प्रपोज करने के बाद प्रियंका चोपड़ा ने उन्‍हें जो जवाब दिया उसको सुनकर वहां मौजूद लोगों ने जमकर तारीफ की थी.

शाहरूख खान ने पूछा था ये सवाल

अगर आपने इस वीडियों को नही देखा है तो आपको बता दें कि, शाहरूख खान ने प्रियंका से सवाल पूछा था ‘आप किससे शादी करना पसंद करेंगी एक महान भारतीय स्पोर्ट्समैन, जिसके नाम भारतीय क्रिकेट में कई महान रिकॉर्ड्स होंगे जैसे कि अजहर भाई, जो आपको और देश को गर्व महसूस करवाएं और आपको पूरी दुनिया घुमाए या फिर ‘स्वारोवस्की’ जैसे मुश्किल नाम वाले बिजनेसमैन से या फिर एक मेरी तरह के हिंदी फिल्म स्टार से करना चाहेंगी?

प्रियंका ने दिया था ये जवाब

सवाल के जवाब में प्रियंका ने बड़ी सी मुस्‍कुराहट बिखरते हुए जवाब दिया था ये तीन बेहद मुश्किल च्वाइसेज में से मैं इंडियन स्पोर्ट्समैन को चुनूंगी, क्योंकि जब मैं घर लौटूंगी या वो घर लौटेगा, तो मैं उसे सपोर्ट करने के लिए मौजूद रहूंगी और उससे कहूंगी कि मुझे तुम पर उतना ही गर्व है, जितना पूरा भारत करता है. हालांकि शादी प्रियंका चोपड़ा ने हॉलीवुड सिंगर निक जोनस से की है.

Why to seek entertainment from Youtube, Facebook, TV etc.. when all the entertainment is in the chattering of our thoughts!