Sonakshi Sinha: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड के साथ शादी के बंधन में बंध चुकी हैं। कपल ने रविवार को कानूनी तौर पर शादी कर ली जिसमें परिवार के सभी लोग साथ नजर आए। शादी के बाद सोनाक्षी और जहीर ने एक ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी रखी जिसमें बॉलीवुड सितारों से लेकर दोस्त और रिश्तेदार सब नजर आए। शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। जिसमें बस एक चीज की कमी नजर आई वो थे सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) के दोनों भाई लव और कुश जो शादी से नदारद रहे।
Sonakshi Sinha की शादी में नहीं पहुंचे भाई लव-कुश
सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) की शादी से पहले ही खबरें आ रही थी कि सिन्हा परिवार इस शादी से खुश नहीं है। लेकिन बाद में शत्रुघ्न सिन्हा कहा था कि जो भी नाराजगी थी वो दूर कर ली गई है और हुआ भी ऐसा ही एक्ट्रेस के माता-पिता दोनों शादी में शामिल हुए। लेकिन इन सबके बीच एक बात जो फैंस को खटक रही है कि अगर परिवार में सब कुछ ठीक था तो सोनाक्षी के दोनों भाई लव और कुश शादी में क्यों नजर नहीं आए। सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की शादी से जुड़ी कई फोटोज और वीडियो सामने आ रही हैं, जिनमें उनके दोनों भाई किसी भी फंक्शन में नजर नहीं आ रहे हैं। लेकिन दोनों अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक्टिव हैं।
Sonakshi Sinha के भाई लव ने किया ये पोस्ट
हाल ही में सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) के भाई लव ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें बारिश होती नजर आ रही है। साथ ही कैप्शन में लिखा, इसे भी पोस्ट करें…#Osmoaction # Monsoon # Rainyday # memories # Osmoaction3 # Throwback. हालांकि फैंस उनसे पूछ रहे हैं कि बहन की शादी में क्यों नहीं आए। बहन के लिए एक भी पोस्ट या इंस्टाग्राम स्टोरी नहीं लगाई। बता दें कि जब शादी के बारे में लव से पूछा गया था तो उन्होंने कहा था कि उन्हें इस बारे में कुछ नहीं पता जिसकी शादी हो रही है आप उससे जाकर पूछें।
Sonakshi Sinha की शादी में भाई कुश भी नहीं हुए शामिल
वहीं सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) के दूसरे भाई कुश भी शादी में नजर नहीं आए। लेकिन उन्होंने भी अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें खुला नीला आसमान नजर आ रहा है, जिसको शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, Flight mode, फैंस के लिए हैरान करने वाली बात ये है कि भाई लव के साथ-साथ भाई कुश ने भी अपनी बहन सोनाक्षी की शादी को लेकर कोई पोस्ट या इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर नहीं की और न ही दोनों भाई शादी में नजर आए। ऐसे में फैंस ये जानना चाहते हैं कि क्या दोनों भाई सोनाक्षी के फैसले से नाराज हैं या फिर कोई और बात है।
ये भी पढ़ें: अक्षय कुमार ने डुबाई लुटिया, 250 करोड़ का कर्ज चुकाने के लिए प्रोड्यूसर ने बेचा ऑफिस, 80% स्टॉफ को भी निकाला