Posted inबॉलीवुड

जब माधुरी दीक्षित के जबरदस्ती होठ चबा गए थे विनोद खन्ना, 10 दिन तक बंद कमरे में फूट-फूटकर रोई थी एक्ट्रेस

When Vinod Khanna Was Forcefully Kissing Madhuri Dixit
When Vinod Khanna was forcefully kissing Madhuri Dixit

Madhuri Dixit: बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) किसी पहचान की मोहताज नहीं है। हिंदी सिनेमा में माधुरी की एक अलग पहचान है। जिन्हे आज भी फैंस बड़े पर्दे पर देखने के लिए मरते है। माधुरी दीक्षित सिर्फ एक एक्ट्रेस ही नहीं बल्कि बॉलीवुड की डांसिंग डिवा भी है। आज हम आपको माधुरी दीक्षित से जुड़ा एक किस्सा सुनाएंगे। जिसमें उनके को-स्टार ने उनके साथ बहुत गंदी हरकत की थी। जिसके बाद एक्ट्रेस बुरी तरीके से टूट गई थी।

Madhuri Dixit के साथ बेकाबू हो गए थे विनोद खन्ना

Madhuri Dixit

दरअसल, बॉलीवुड में माधुरी ने विनोद खन्ना के साथ कई बेहतरीन फिल्में दीं, लेकिन एक फिल्म के दौरान कुछ ऐसा हुआ कि दोनों ने दोबारा साथ काम नहीं किया। दोनों फिल्म ‘दयावान’ की शूटिंग कर रहे थे। फिल्म में ज़बरदस्त किसिंग सीन रखा गया था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म के सेट पर किसिंग सीन को करते वक्त विनोद खन्ना बेकाबू हो गए और माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) को अनकम्फर्टेबल फील करवा रहे थे। निर्देशक के कट कहने के बाद भी विनोद नहीं रुके। माधुरी ने फिर उसी समय उनके साथ काम करने से मना कर दिया था।

Madhuri ने जाहिर किया था अफसोस

Madhuri Dixit

माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit)  ने एक पुराने इंटरव्यू में बताया था कि, ‘मैं एक नॉन फिल्मी बैकग्राउंड से आती हूं, इस वजह से मुझे तब इस बात की जानकारी नहीं थी कि इंडस्ट्री कैसे चलती है, मैं ये भी नहीं जानती थी कि आप किसिंग सीन के लिए ना कह सकते हैं। शायद यही वजह रही कि मैंने फिल्म दयावान में किसिंग सीन देने से मना नहीं किया था’

आपको बता दें कि फिल्म दयावान की रिलीज के बाद माधुरी को इस किसिंग सीन को लेकर बहुत अफसोस हुआ था और वह कई दिन तक इस बात का गम लेकर बैठी रही।इसके बाद एक्ट्रेस ने बड़े पर्दे पर किसिंग सीन देने से हमेशा के लिए तौबा कर ली थी।

Madhuri का होंठ चबा गए थे विनोद खन्ना

Madhuri Dixit

दरअसल, आपको बता दें कि साल 1988 में रिलीज हुई फिल्म दयावान में विनोद खन्ना को 20 साल छोटी एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) के साथ में किसिंग सीन देते हुए देखा गया। इस सीन में उन्हें सिर्फ एक्ट्रेस को किस करना था। लेकिन विनोद खन्ना खुद पर से काबू खो गए और माधुरी के उन्होंने सारे होंठ चबा डाले। माधुरी दीक्षित भी भड़क गई। माधुरी ही नहीं बल्कि डिंपल कपाड़िया भी विनोद खन्ना के इस अंदाज का शिकार हुई।

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के रिश्ते में आई दरार, 2 बच्चों के बाद तलाक का लिया बड़ा फैसला

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...

Exit mobile version