Posted inबॉलीवुड

BB 19 टीज़र रिलीज़, कब शुरू होगा नया सीज़न? जानें तारीख, टाइम और चैनल डिटेल्स

When Will The New Season Of Bigg Boss 19 Start? Know The Date, Time And Channel Details
When will the new season of Bigg Boss 19 start? Know the date, time and channel details

Bigg Boss 19 : टीवी का सबसे लोकप्रिय रियलिटी शो बिग बॉस अपने 19 (Bigg Boss 19) वें सीज़न के साथ वापसी करने जा रहा है। हर साल सलमान खान के इस रियलिटी शो का इंतज़ार सभी को रहता है।

अब पता चल गया है कि बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) कब शुरू होने वाला है। बेहद अलग अंदाज़ में प्रोमो रिलीज़ करने के बाद सलमान खान ने इसका टीज़र भी रिलीज़ कर दिया है।

Bigg Boss 19 का टीजर रिलीज

बिग बॉस में भाईजान की एनर्जी को देखकर लग रहा है कि इस बार बिग बॉस शो (Bigg Boss 19) में कुछ ज़्यादा ही मस्ती होने वाली है। क्योंकि होस्ट सलमान खान ने खुद इसका वादा किया है। अभी प्रतियोगियों की जानकारी गुप्त रखी गई है। लेकिन निर्माता समय-समय पर कुछ प्रोमो और टीज़र जारी करके दर्शकों की उत्सुकता बनाए रख रहे हैं। एक बात तो तय है कि इस सीज़न में ड्रामा और मनोरंजन की गारंटी है।

24 अगस्त से शुरू होने वाला है यह सीजन

हर साल सितंबर या अक्टूबर के आसपास प्रीमियर होने वाला बिग बॉस (Bigg Boss 19) इस साल 24 अगस्त से शुरू होगा। इसके अलावा यह भी कहा जा रहा है कि यह शो तीन महीने से ज़्यादा समय तक चलेगा। इसके अनुसार यह शो जनवरी 2026 तक चलने की उम्मीद है।

जिससे यह लगभग छह महीने की अवधि के साथ अब तक का सबसे लंबा सीजन हो सकता है। इस बार शो को और भी रोमांचक बनाने के लिए सीज़न को पहले से ज़्यादा लंबा रखा गया है।

टीवी नहीं ओटीटी पर भी आएगा नया सीजन

सलमान खान के शो बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) से जुड़े अपडेट्स शेयर करते हुए जियो हॉटस्टार ने अपने अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की है। इस पोस्ट में बताया गया है कि बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) की रिलीज़ डेट 24 अगस्त है।

शो के ग्रैंड प्रीमियर का समय रात 9 बजे है। बिग बॉस 19 रात 9 बजे जियो हॉटस्टार पर आएगा और शो का यही एपिसोड कलर्स पर रात 10:30 बजे प्रसारित होगा।

कौन हो सकते है इस शो का हिस्सा?

रिपोर्ट के मुताबिक अरहान अंसारी, शशांक व्यास, खुशी दुबे, शरद मल्होत्रा, राम कपूर और गौतमी कपूर, मून बनर्जी, गौरव तनेजा उर्फ फ्लाइंग बीस्ट, लता सबरवाल, अपूर्व मुखीजा, पूरव झा, मीरा देओस्थले, नील मोटवानी जैसे सितारे सलमान खान के शो बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) में हिस्सा ले सकते है।

हालांकि अभी कन्फर्म लिस्ट सामने नहीं आई है। फैन्स यह जानने के लिए बेताब है कि इस सीजन में बिग बॉस के घर में कौन नजर आने वाला है।

यह भी पढ़ें : Zareen और Daisy ने ठुकराया Bigg Boss 19 का ऑफर – क्यों नहीं आना चाहती ये दो बड़ी अभिनेत्रियाँ?

मेरा नाम यश शर्मा है। मूलतः मैं राजस्थान के झालावाड़ जिले के भवानीमंडी क़स्बे...

Exit mobile version