Posted inबॉलीवुड

‘जहां भी जाते हैं, लोग आतंकवादी समझते है…’ कैमरे के आगे फूट-फूटकर रोई पाक एक्ट्रेस, भारत को खूब कोसा

Pakistani Actress Cried Bitterly In Front Of The Camera
Pakistani actress cried bitterly in front of the camera

Actress: ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तानी सितारे काफी डरे हुए हैं और उन्होंने इस ऑपरेशन को बेहद कायराना भी बताया है. भारत में काम कर चुके मावरा होकेन, माहिरा खान, फवाद खान जैसे सितारों ने इसके खिलाफ पोस्ट किया था. इसके बाद भारतीय सितारों ने भी उन्हें करारा जवाब दिया. मगर भारत-पाकिस्तान के इस तनाव के बीच एक पाकिस्तानी अभिनेत्री (Actress) का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह कैमरे के सामने रो रही हैं.

Actress का कैमरे में छलका दर्द

पाकिस्तानी एक्ट्रेस (Actress) सबा कमर ने इस वीडियो में कहा, “हम पाक जमीन के नारे लगाते हैं. पाकिस्तान जिंदाबाद.. पाकिस्तान ये, पाकिस्तान वो.. लेकिन जब हम बाहर जाते हैं और जिस तरह से हमारी चेकिंग होती है, उससे दुख होता है, मुझे अपने बारे में बहुत बुरा लगता है कि जब आपकी हर एक चीज इस तरह से छीन ली जाती है… मुझे याद है कि जब मैं किसी काम से विदेश गई थी, तो मेरे साथ जो इंडियन क्रू था वो सब निकल गए.”

Also Read...गौतम गंभीर ने टीम इंडिया से निकाला बाहर, तो इस खिलाड़ी ने इंग्लैंड में किया डेब्यू

अपनी औकात का लगा अंदाजा

Pakistani Actress Saba Qamar

एक्ट्रेस (Actress) सबा कमर ने आगे कहा कि “मैं रुकी, मेरा पासपोर्ट पाकिस्तान का था, मेरी पूरी जांच की गई और इंटरव्यू लिया गया. फिर मुझे जाने दिया गया, उस दिन मुझे एहसास हुआ कि ये हमारा सम्मान है. ये हमारी स्थिति है, हम कहां खड़े हैं.” सबा कमर का ये वीडियो आग की तरह वायरल हो रहा है.

लोगों ने लगातार कमेंट्स किए

सबा कमर का यह वीडियो सामने आने के बाद भारतीयों के कमेंट्स की बाढ़ आ गई है. एक यूजर ने लिखा, “चलो चोरों की लाइन में खड़े हो जाओ।” एक ने लिखा, “वह बेहद ईमानदार हैं। वह अपने देश के बारे में सच बता रही हैं.” आंखें खोलने वाली बात। एक ने लिखा, “कौन जिम्मेदार है? पाकिस्तान की आवाज़ जो आतंकवाद का समर्थन करती है.” एक और ने लिखा, “आप लोग इसी के लायक हैं.” आपको बता दें कि हाल ही में कश्मीर में हुए आतंकी हमले के बाद भारत में सभी पाकिस्तानी सितारों पर बैन लगा दिया गया है.

भारत बैन पाक ड्रामा

ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत सरकार ने सभी ओटीटी और डिजिटल प्लेटफॉर्म के लिए एडवाइजरी जारी की है. इसके तहत स्ट्रीमिंग सर्विसेज को पाकिस्तान में बनी सभी वेब सीरीज, फिल्में, गाने और पॉडकास्ट को भारत में तुरंत प्रभाव से रोकना होगा. उन्हें कहा गया है कि वे ऐसी कोई भी सामग्री न दिखाएं जिससे भारत की एकता, सुरक्षा और शांति को खतरा हो. इसलिए सरकार ने उन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया है।

Also Read…सन्यांस लेने के बाद डिप्रेशन में हैं विराट कोहली? प्रेमानंद महाराज के दर पर जाकर खोले जिंदगी के सारे पत्ते

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...

Exit mobile version