Yasmeena Ali: अफगानिस्तान की मशहूर पोर्न स्टार यास्मीना अली (Yasmeena Ali) ने हाल ही में कई खुलासे किए हैं. अफगानिस्तान की इस महिला ने तालिबान शासन को लेकर कई सनसनीखेज खुलासे किए हैं. तालिबान के बारे में यास्मीना अली के खुलासे रोंगटे खड़े कर देने वाले हैं. यास्मीना अली एक जानी-मानी एडल्ट स्टार और सेक्स एक्टिविस्ट हैं. लेकिन उनकी ज़िंदगी में अब तक इतनी सारी चीज़ें घटित हुई हैं जिनकी कोई सपने में भी कल्पना नहीं कर सकता।
उनके शरीर पर जताया हक
यास्मीन अली (Yasmeena Ali) ने बताया कि 1990 के दशक में जब तालिबान ने पहली बार सत्ता हासिल की तो उन्हें बहुत कम उम्र में ही एहसास हो गया था कि तालिबान शासकों और हिंसक पुरुषों की नजर में एक महिला की क्या अहमियत है. यास्मीना अली ने खुलासा किया है कि कैसे तालिबान खुद को उनके शरीर का मालिक समझता था. उन्होंने कहा कि तालिबान ने उनकी आज़ादी और इच्छाओं का दमन किया था.
लड़कियों से करते थे नफरत
एक इंटरव्यू में यास्मीन अली (Yasmeena Ali) ने कहा, “मैं ऐसे दौर में पैदा हुई जो देश का सबसे दुखद और क्रूर दौर था. मुझे लगता है कि मैं अफगानिस्तान की एकमात्र पोर्न स्टार हूं.” पोर्नस्टार को कभी पढ़ने की इजाज़त नहीं थी. वहाँ के मर्द बहुत बुरा बर्ताव करते थे और माँ ने हमें सिखाया था कि अगर हम इन सब चीज़ों का विरोध करेंगे, तो वो हमें मार डालेंगे. तालिबान हर औरत से नफ़रत करता था. यास्मिना की ज़िंदगी में एक बड़ा बदलाव नौ साल की उम्र में आया. जब उनका परिवार अफ़ग़ानिस्तान छोड़कर ब्रिटेन चला गया।
कैसे बदली जिंदगी
यास्मिना अली (Yasmeena Ali) जब 19 साल की थीं, तब उनकी दोस्ती एक यहूदी लड़के से हो गई। उनके परिवार को यह बिल्कुल पसंद नहीं आया। धीरे-धीरे घर में तनाव और झगड़े बढ़ने लगे। आखिरकार, परिवार ने उन्हें घर से निकाल दिया और उनसे सारे रिश्ते तोड़ दिए. उनकी मुलाक़ात पोर्न फ़िल्म निर्देशक डेविड कोहेन से हुई. दोनों एक-दूसरे के क़रीब आए और फिर शादी कर ली. इसके बाद यास्मीना पोर्न इंडस्ट्री में काम करने लगीं और कुछ ही समय में अफ़ग़ानिस्तान की इकलौती पोर्न स्टार के तौर पर मशहूर हो गईं.
पिता-भाई ने हत्या की साजिश रची
साल 2020 में यास्मिना अली (Yasmeena Ali) से जुड़ा एक चौंकाने वाला मामला सामने आया था। उनके पिता और चचेरे भाई पर गंभीर आरोप लगे थे कि उन्होंने यास्मिना की हत्या की योजना बनाई थी. वजह यह थी कि यास्मीना इस्लाम छोड़कर पोर्न इंडस्ट्री में काम कर रही थी, जिससे उसका परिवार नाराज़ था। ब्रिटेन की राष्ट्रीय अपराध एजेंसी (एनसीए) की रिपोर्ट के मुताबिक, 2018 में यास्मीना को मारने की योजना के तहत उसके परिवार वाले स्लोवाकिया गए थे। उसने एक हत्यारे को अपनी हत्या के लिए 70,000 डॉलर की पेशकश भी की थी।
Also Read…कौन हैं Radhika Yadav Tennis Player? जिसे पिता ने ही उतार दिया मौत के घाट, वजह सुनकर रह जाएंगे हैरान