Posted inबॉलीवुड

कौन हैं मरीना कुंवर, जिनका नाम लेकर सोनू निगम ने भूषण कुमार को दी है धमकी, जाने

कौन हैं मरीना कुंवर, जिनका नाम लेकर सोनू निगम ने भूषण कुमार को दी है धमकी, जाने

बॉलीवुड के बड़े सिंगर सोनू निगम ने टी-सीरीज के प्रमुख भूषण कुमार को कुछ मामलों को लेकर धमकी दी है। इस मामले में उन्होंने मरीना कुंवर का नाम लिया है, ये नाम सुनने के बाद कुछ लोग कंफ्यूजन में हैं ये मरीना कुंवर कौन हैं, जिनका संबंध सोनू निगम और भूषण कुयार दोनों के साथ है चलिए आपको उनकेे बारे में बताते हैं।

कौन हैं मरीना कुंवर

बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम ने मरीना का नाम लेते हुए भूषण कुमार को धमकी दी थी। दरअसल, मरीना कुंवर एक मॉडल और एक्ट्रेस हैं। मरीना ने कई टीवी शोज में काम किया है, जिसमें जिंदगी तुमसे, जग्गू दादा, शपथ, सीआईडी, आहट आदि का नाम शामिल है।

आपको बता दें कि मरीना कुंवार वहीं हैं, जिन्होंने भारत में मीटू आंदोलन के दौरान टी-सीरीज के मालिक भूषणु कुमार और‌ डायरेक्टर साजिद खान के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे।

डिप्रेशन की दी जानकारी

मरीना ने ट्विटर पर जानकारी देते हुए बताया था कि वो इस वक्त डिप्रेशन से जूझ रही हैं, जिसको लेकर उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा,

‘जब आपकी जिंदगी किसी अनचाही घटना के बाद पूरी तरह से बदल जाती है। उस समय आप डिप्रेशन में जाना पसंद करते हो। कोई नहीं जानता कि ये सभी घटनाएं आपकी जिंदगी को कितनी बुरी तरह प्रभावित करती हैं। कभी-कभी हम हार मान लेते हैं और अपनी जिंदगी अपनी जिंदगी को खत्म कर लेते हैं। बहुत ज्यादा डिप्रेज़्ड महसूस कर रही हूं।

 

 

 

 

HindNow Trending : आज का राशिफल | नए और खतरनाक आंकड़े पर पहुंचा कोरोनावायरस | 
10 पाकिस्तानी खिलाड़ी निकले कोरोना पॉजिटिव | बाबा रामदेव के कोरोना वायरस दवा पर लगी रोक
Exit mobile version