Posted inबॉलीवुड

कौन हैं मोहित सूरी, जिन्होंने इमरान हाशमी की हीरोइन से की शादी और करोड़ों की नेटवर्थ रखते हैं?

Who-Is-Mohit-Suri-Who-Married-Emraan-Hashmis-Heroine-And-Has-A-Net-Worth-Of-Crores
Who is Mohit Suri, who married Emraan Hashmi's heroine

Mohit Suri: बॉलीवुड में जब भी इमोशनल लव स्टोरीज़ और थ्रिलर कहानियों की बात होती है, फिल्म निर्माता मोहित सूरी (Mohit Suri) का नाम ज़रूर लिया जाता है. मोहित सूरी अपनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘सैय्यारा’ की सफलता का आनंद ले रहे हैं, जिसमें अहान पांडे और अनित पड्डा मुख्य भूमिकाओं में हैं.

मोहित की फिल्मों की एक खास बात यह है कि बजट छोटा हो या बड़ा, वह अपने कंटेंट से दर्शकों का दिल जीत लेते हैं, इस बीच, आइए जानें कि इमरान हाशमी के साथ फिल्म बनाने वाले मोहित सूरी की पत्नी कौन हैं?

Mohit Suri की लव स्टोरी

Mohit Suri With His Wife Udita Goswami

फिल्म निर्माता मोहित सूरी (Mohit Suri) ने अपनी ही फिल्म ‘जहर’ की मुख्य अभिनेत्री उदिता गोस्वामी को 8 साल तक डेट किया. खास बात यह है कि इस फिल्म में उदिता ने कई इंटिमेट और बोल्ड सीन दिए थे, जिन्हें खुद मोहित सूरी ने डायरेक्ट किया था. शूटिंग के दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और वहीं से उनकी प्रेम कहानी शुरू हुई.

2005 में रिलीज हुई इमरान हाशमी की फिल्म ‘जहर’ की कहानी जितनी सुर्खियों में रही, उतनी ही उदिता गोस्वामी के बोल्ड सीन भी सुर्खियों में रहे. इस फिल्म ने मोहित और उदिता को करीब ला दिया. इसके बाद दोनों ने साल 2013 में एक दूसरे से शादी कर ली. आज मोहित और उदिता खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं. मोहित सूरी और इमरान हाशमी चचेरे भाई हैं.

Also Read…भाई-भाई ने रचाई एक ही लड़की से शादी, इस गांव में निभाई जाती है अनोखी परंपरा

एक्टर की सुपरहिट फिल्मों की सूची

बता दें की मोहित सूरी (Mohit Suri) ने भले ही बहुत कम फिल्में की हों, लेकिन हर फिल्म ने दर्शकों के दिलों को छुआ है. ‘आशिकी 2’, ‘एक विलेन’, ‘हमारी अधूरी कहानी’, ‘मर्डर 2’, ‘मलंग’ और ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ Saiyararaजैसी फिल्मों ने उन्हें इंडस्ट्री में बड़ा नाम बना दिया है. उनकी फिल्मों का म्यूजिक भी सुपरहिट होता है.

‘आशिकी 2’ का ‘तुम ही हो’ और ‘सुन रहा है ना तू’, ‘एक विलेन’ का ‘तेरी गलियां’, ‘हमारी अधूरी कहानी’ का टाइटल ट्रैक आज भी लोगों की प्लेलिस्ट में शामिल है.

कौन है मोहित सूरी और कितनी नेटवर्थ?

निर्देशक के संघर्ष की बात करें तो, अपने करियर के शुरुआती दिनों में मोहित टी-सीरीज़ के ऑफिस में ऑफिस असिस्टेंट के तौर पर काम करते थे। वहाँ वे कैसेट लाने-ले जाने का काम करते थे, लेकिन अपनी कड़ी मेहनत के दम पर उन्होंने अपनी किस्मत बदल दी। आज मोहित का नाम बॉलीवुड के सफल निर्देशकों की सूची में शामिल है. मोहित ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत ‘जहर’, ‘कलयुग’, ‘आवारापन’ जैसी सस्पेंस थ्रिलर फिल्मों से की थी.

मोहित की संघर्ष की कहानी कई लोगों के लिए प्रेरणादायक है. मोहित सूरी (Mohit Suri) की कुल संपत्ति के बारे में कोई सटीक जानकारी सार्वजनिक रूप से उपलब्ध नहीं है। हालाँकि, उनकी फिल्मों की सफलता और उनके निर्देशन कौशल को देखते हुए, यह अनुमान लगाया जा सकता है कि उनकी कुल संपत्ति काफ़ी ज़्यादा होगी।

Also Read…Pant की चोट, Bumrah की वापसी… Team India की चौथे टेस्ट मैच की प्लेइंग XI हुई फाइनल

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...

Exit mobile version