Posted inबॉलीवुड

कौन है निर्मल पुर्जा? जिनका गिनीज बुक में दर्ज है नाम, लड़कियों की ब्रा खोलने से लेकर पैंट उतारने तक का लगा आरोप

Who-Is-Nirmal-Purja-Whose-Name-Is-Recorded-In-The-Guinness-Book-Accused-Of-Forcing-Girls-To-Open-Their-Bras

Nirmal Purja: नेपाल के एक पर्वतारोही निर्मल पुर्जा जिसे Nims के नाम से भी जाना जाता है। निर्मल पुर्जा (Nirmal Purja) ने अब तक 14 सबसे ऊंची चोटियों को फतह किया है। दरअसल के निम्स ने सात महीने में 8,000 मीटर (26,250 फीट) से अधिक 14 पहाड़ों की चढ़ाई पूरी की है। लेकिन अब वह रंगीन मिजाजी के कारण चर्चा में बने हुए हैं इतना ही नहीं, इन पर फिनिश मॉडल, पर्वतारोही और मिस फिनलैंड रह चुकीं लोट्टा हिंट्सा और एक अमेरिकन डॉक्टर ने यौन शोषण का आरोप लगाया है। चलिए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला।

फेमस पर्वतारोही हैं निर्मल पुर्जा

बता दें कि निर्मल पुर्जा (Nirmal Purja) दुनिया के सबसे पॉपुलर पर्वतारोहियों में से एक हैं। जिन्होंने सिर्फ 7 महीने में 14 शिखर चढ़कर फतेह हासिल की और वर्ल्ड रिकार्ड बनाया। नेपाली पर्वतारोही निर्मल पुर्जा का नाम गिनीज बुक ऑफवर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज हो चुका है। निम्स पूरी दुनिया में फेमस हो चुके हैं लेकिन इन दिनों वह अपने पर्वतारोही रिकॉर्ड बनाने की वजह से नहीं बल्कि यौन शोषण के आरोप की वजह से चर्चा में बने हुए हैं।

मिस फिनलैंड ने लगाया निर्मल पुर्जा पर यौन शोषण का आरोप

निर्मल पुर्जा (Nirmal Purja) पर मिस फिनलैंड लोट्टा हिंट्सा और अमेरिकी डॉक्टर डॉ लियोनार्डो द्वारा ने यौन शोषण के आरोप लगाए हैं। एक इंटरव्यू में फिनलैंड मॉडल ने बताया कि वे निम्स की एक कंपनी का हिस्सा बनकर उनके साथ ट्रैकिंग पर गई थीं और उनके साथ डॉक्टर लियोनार्डो भी ट्रैकिंग पर थीं। लोट्टा ने बताया कि निम्स ने एक रात जबरदस्ती घुसने की कोशिश की, लेकिन वे इसमें कामयाब नहीं हुए। फिर एक दिन निम्स उन्हें किसी बहाने से अपने बेडरूम में ले गए और उसकी शर्ट और ट्रैकिंग शॉर्ट्स उतार दी। यहां तक की उसका अंडरवियर भी उतार दिया, जब वे उसकी ब्रा खोलने की कोशिश करने लगे तो लोट्टा ने इतना शोर मचाया कि निम्स मौका पाकर वहां से भाग गए।

Nirmal Purja पर जबरन संबंध बनाने का भी आरोप

वहीं लोट्टा ने ये भी आरोप लगाया कि निर्मल पुर्जा (Nirmal Purja) उनके सामने ही मास्टरबेट करने लगे थे। लेकिन वह किसी तरह से बच निकलीं। वहीं डॉक्टर लियोनार्डो ने भी इसी तरह का दावा किया कि निम्स ने उनके सात जबरन संबंध बनाने की कोशिश की थी। इसके अलावा उन्होंने निम्स पर कुछ और आरोप लगाए। ऐसा कहा गया कि माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई करने के दौरान उन्होंने बंधी हुई रस्सी काट दी थी। उन पर शेरपाओं ने ये आरोप लगाएं हैं।

नेपाल में माउंटेन पर Nirmal Purja के बैन की मांग

बता दें निर्मल पुर्जा (Nirmal Purja) की नेपाल में एंट्री बैन की मांग की जा रही है। साथ ही उनको माउंटेंस पर चढ़ने से भी बैन लगाने की मांग की जा रही है क्योंकि उनकी इन शर्मनाक हरकतों ने नेपाल को शर्मसार किया है। वहीं पर्वतारोहियों में निम्स का डर बैठ गया है। बता दें कि निम्स पर एक डॉक्यूमेंटी भी बन चुकी है, जिसका नाम 14 Peaks: Nothing Is Impossible है। यह डॉक्यूमेंटी 29 नवंबर 2021 को रिलीज हुई थी।

वहीं अपने ऊपर लगे आरोपों पर निर्मल पुर्जा (Nirmal Purja) ने कहा कि यह सब झूठ है। उन्होंने ऐसा कुछ भी नहीं किया है। उनको बदनाम करने के लिए यह साजिश रची जा रही है। सारे आरोप झूठे और निराधार हैं। निम्स ने यह भी कहा कि उन पर यह जो झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं, वे इस पर कानूनी कार्यवाही करेंगे।

ये भी पढ़ें: कंगना ही नहीं बल्कि, इन 2 हसीनाओं के प्यार में पड़ चुके हैं मंत्री चिराग पासवान, पंजाबी एक्ट्रेस भी लिस्ट में शामिल

हरभजन सिंह ने नवजोत सिंह सिद्धू पर लुटाई नोटों की गड्डी, कॉमेंट्री बॉक्स में दिखा हैरान करने वाला नजारा, VIDEO वायरल

Exit mobile version