Prem Sagar: मनोरंजन जगत से एक और दुखद खबर आई है. पहले ‘पवित्र रिश्ता’ फेम प्रिया मराठे का कैंसर से निधन हो गया. इसके बाद अब ‘रामायण’ निर्माता रामानंद सागर के बेटे प्रेम सागर (Prem Sagar) का निधन हो गया है. 30 अगस्त 2025 को प्रेम सागर इस दुनिया को अलविदा कह चुके हैं. आज सुबह 10 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली.
मशहूर निर्माता प्रेम सागर के निधन से मनोरंजन जगत शोक में है. उनका नाम इंडस्ट्री में बड़े सम्मान के साथ लिया जाता था. वे मनोरंजन जगत के एक ऐसे दिग्गज थे जिन्हें उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए हमेशा याद किया जाएगा.
इस वजह से हुई मौत
वरिष्ठ निर्माता और छायाकार प्रेम सागर (Prem Sagar) का अंतिम संस्कार आज मुंबई के जुहू स्थित पवन हंस श्मशान घाट पर किया जाएगा. वह कुछ समय से बीमार थे और मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती थे. रविवार को डॉक्टरों ने उन्हें घर ले जाने की सलाह दी थी. ‘रामायण’ में लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले सुनील लहरी ने उनके निधन पर दुख जताया है.
सुनील ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, ‘मुझे यह दुखद समाचार साझा करते हुए बहुत दुख हो रहा है कि रामानंद सागर जी के बेटे प्रेम सागर जी का निधन हो गया है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें तथा उनके परिवार को इस दुःख की घड़ी को सहन करने की शक्ति प्रदान करें.
Prem Sagar का करियर
प्रेम सागर (Prem Sagar) ने भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान (FTII), पुणे से प्रशिक्षण प्राप्त किया. वे 1968 बैच के छात्र थे. इस दौरान उन्होंने फोटोग्राफी और सिनेमैटोग्राफी भी सीखी. प्रेम सागर ने सागर आर्ट्स के बैनर तले लंबे समय तक काम किया. इस प्रोडक्शन हाउस की शुरुआत उनके पिता रामानंद सागर ने की थी, जो टीवी सीरियल ‘रामायण’ बनाने के लिए जाने जाते थे. ‘रामायण’ पहली बार 1987 में दूरदर्शन पर प्रसारित हुआ था.
इतने सीरियलों में किया काम
बता दें की प्रेम सागर (Prem Sagar) टीवी धारावाहिक ‘अलिफ़ लैला’ के निर्देशक थे. इसके अलावा, उन्होंने ‘काकभुशुण्डि रामायण’ और ‘कामधेनु गौमाता’ जैसी धार्मिक परियोजनाओं का भी निर्माण किया. बतौर निर्माता, उन्होंने ‘हम तेरे आशिक हैं’, ‘बसेरा’ और ‘जय जय शिव शंकर’ जैसी फ़िल्में भी कीं. इतना ही नहीं, वह 1976 में आई ‘चरस’ समेत कई फ़िल्मों के सिनेमैटोग्राफर भी रहे।