Posted inबॉलीवुड

कौन हैं Tanya Mittal? बिग बॉस 19 की बनी फेवरेट कंटेस्टेंट, नेटवर्थ है करोड़ों

Who-Is-Tanya-Mittal-She-Is-The-Favorite-Contestant-Of-Bigg-Boss-19-Her-Net-Worth-Is-In-Crores

Tanya Mittal: बिग बॉस 19 शुरू हो चुका है और शो में कई कंटेस्टेंट्स एंट्री कर चुके हैं. इन्हीं कंटेस्टेंट्स में से एक हैं तान्या मित्तल जिनका सफर अलग और अनोखा है. तान्या सिर्फ़ एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर होने से कहीं ज़्यादा, कई क्षेत्रों में सक्रिय हैं और लाखों लोगों के लिए प्रेरणा हैं.

सिर्फ़ 500 रुपये से अपना खुद का व्यवसाय शुरू करने से लेकर एक अंतरराष्ट्रीय सौंदर्य प्रतियोगिता जीतने और लाखों लोगों के लिए एक प्रेरक आवाज़ बनने तक, तान्या ने कई क्षेत्रों में अपनी सक्रियता दिखाई है. इसी बीच चलिए आगे जानते कौन हैं तान्या मित्तल (Tanya Mittal) ?

कौन हैं Tanya Mittal?

तान्या मित्तल (Tanya Mittal) का जन्म 27 सितंबर 2000 को ग्वालियर, मध्य प्रदेश में हुआ था. उनका जीवन शुरू से ही आसान नहीं था, वे कटे होंठ के साथ पैदा हुई थीं, जिसके लिए उन्हें बचपन में कई सर्जरी करवानी पड़ी थीं. स्कूल उसके लिए एक और चुनौती थी, लेकिन उम्मीद खोने के बजाय, तान्या ने अपना हौसला बनाए रखा.

तान्या ने महज 19 साल की उम्र में बिज़नेस के क्षेत्र में कदम रखा और महज 500 रुपये के छोटे से निवेश से शुरुआत की. उन्होंने हैंडमेड लव नाम से एक ब्रांड की स्थापना की, जिसकी शुरुआत हैंडबैग एक्सेसरीज़ से हुई थी. आज इस ब्रांड के हज़ारों फॉलोअर्स हैं.

Also Read…सोशल मीडिया पर वायरल हुआ आर्मी ऑफिसर का लव लेटर, बताया कैसे 500 पुशअप्स करने पर मिला था इनाम

दर्शकों के दिलों में बनाई जगह

उनके सफ़र की सबसे ख़ास बात यह है कि तान्या मित्तल (Tanya Mittal) ने फ़ैशन, बिज़नेस और कंटेंट क्रिएशन जैसे अलग-अलग क्षेत्रों के बीच एक अद्भुत संतुलन बनाया है. 18 लाख इंस्टाग्राम फ़ॉलोअर्स, यूट्यूब सब्सक्राइबर बेस और फेसबुक पर मज़बूत उपस्थिति के साथ, उन्होंने दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बना ली है. इतना ही नहीं, तान्या ने TEDx पर प्रेरक भाषण भी दिए, जिनमें वह अक्सर कठिनाइयों पर काबू पाने और सपनों को साकार करने के अपने अनुभव साझा करती थीं.

कई सोशल मीडिया सितारों की तरह, तान्या मित्तल भी चर्चा और बहस का केंद्र रही हैं. कुछ लोगों ने उनके इंस्टाग्राम बायो में दिए गए ‘सबसे कम उम्र की करोड़पति’ होने के दावे पर सवाल उठाए हैं.

अब तान्या बिग बॉस के सीजन में कदम रख चुकी हैं और मोटिवेशन के साथ ग्लैमर और ड्रामा का तड़का लगाने के लिए तैयार है, लेकिन एक बात पक्की है वह किसी की नजर से नहीं बच पाएंगी. 19वें सीजन की शुरुआत हो चुकी है और तान्या यहां भी धमाल मचाने के लिए तैयार हैं.

बिग बॉस 19 में हुई एंट्री

Bigg Boss 19

अब तान्या मित्तल (Tanya Mittal) बिग बॉस के सीज़न में कदम रख चुकी हैं और ग्लैमर और ड्रामा के साथ-साथ मोटिवेशन का तड़का लगाने के लिए तैयार हैं, लेकिन एक बात तो तय है कि वो किसी की नज़रों से बच नहीं पाएंगी. 19वां सीज़न शुरू हो चुका है और तान्या यहां भी धमाल मचाने के लिए तैयार हैं. सोशल मीडिया की बात करें तो इंस्टाग्राम पर उन्हें 25 लाख लोग फॉलो करते हैं. यूट्यूब और फेसबुक पर भी यही स्थिति है.

तान्या मित्तल की कुल संपत्ति की बात करें तो इस रिपोर्ट का दावा है कि वह हर महीने 6 लाख रुपये कमाती हैं। उनकी कुल संपत्ति 2 करोड़ रुपये है. उनके इंस्टाग्राम बायो में भी दावा किया गया है कि वह सबसे कम उम्र की लखपति हैं।

Tanya Mittal से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...

Exit mobile version