Posted inबॉलीवुड

शाहरूख खान और गौरी लेंगे तलाक?, IPL 2024 में इस लड़की के साथ बीता रहे हैं टाइम, जानें कौन है ये हसीना

शाहरूख खान और गौरी लेंगे तलाक?, Ipl 2024 में इस लड़की के साथ बीता रहे हैं टाइम, जानें कौन है ये हसीना
xr:d:DAGBzMz7cmU:28,j:914654947078063322,t:24040812

Shahrukh Khan :आईपीएल 2024 में कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम बेहद शानदार प्रदर्शन दिखा रही है। कोलकाता की टोली ने इस सीजन अबतक 3 मैच खेलें हैं और तीनो की मैचों में उसे जीत हासिल हुई है। केकेआर की टीम इस वक़्त पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर विराजमान है। कोलकाता नाईट राइडर्स के मालिक शाहरुख़ खान को अक्सर आप स्टैंड्स में टीम के लिए चीयर करते हुए देखते होंगे लकिन आप उनको अकेले चीयर करते हुए नहीं देखते होंगे।

दरसल इस सीजन जब भी केकेआर का मैच हुआ तब शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan)  के साथ एक खूबसूरत सी महिला नज़र आईं हैं। इस महिला के बारे में लोग बेसब्री से जानना चाहते है, तो चलिए इस रिपोर्ट में जानते हैं कि शाहरुख खान के साथ नज़र आती ये महिला आखिर है कौन।

Shahrukh Khan और इस महिला का क्या है रिश्ता

Shahrukh Khan

कोलकाता नाईट राइडर्स के मालिक शाहरुख खान (Shahrukh Khan)  के साथ टीम को सपोर्ट करती हुई अक्सर उनकी मैनेजर पूजा ददलानी नज़र आती है। पूजा ने साल 2012 में शाहरुख के साथ काम करना शुरू किया था और अब तक उनके साथ ही बनी हुई है। मैनेजर होने के नाते पूजा शाहरुख खान के सरे बिज़नेस जैसे रेड चिल्ली प्रोडक्शन, कोलकाता नाईट राइडर्स टीम हैंडल करती है। शाहरुख और पूजा के बीच मैनेजर से बढ़कर दोस्ती का भी रिश्ता है। रिपोर्ट की मने तो पूजा साल में 7-8 करोड़ कमा लेती है।

आपको बता दें पूजा के पास बांद्रा में एक आलीशान घर है जिसका इंटीरियर डिज़ाइन शाहरुख की पत्नी गौरी खान ने किया है। शाहरुख खान  (Shahrukh Khan)  की मैनेजर मुंबई की सड़को पर नीली मर्सिडीज दौड़ती हुई नज़र आती हैं। पूजा की पर्सनल लाइफ की बात करें तो इनके पति का नाम हितेश गुरनानी है जो पेशे से बिज़नेसमैन है।

Shahrukh Khan को टीम मीटिंग है बेहद पसंद

Shahrukh Khan

आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक शाहरुख खान (Shahrukh Khan) को टीम के साथ मीटिंग करना बहुत पसंद है। दरसल हालही में केकेआर के मालिकों में से एक जूही चावला ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया की शाहरुख को मैच के बाद टीम के खिलाड़ियों के साथ मीटिंग करने खास पसंद है। शाहरुख मीटिंग में तरह तरह की बातें करते हुए खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हैं।

ये भी पढ़े:

मयंक यादव का करियर शुरू होते ही खत्म करने आया उनका ही जिगरी दोस्त, दुश्मनी में बदल जाएगा भाई जैसा रिश्ता 

15 करोड़ी हार्दिक पांड्या नहीं बल्कि 50 लाख के खिलाड़ी की वजह से जीती MI, आखिरी ओवर में लिख दी थी पहली जीत की कहानी

Exit mobile version