Posted inबॉलीवुड

जिसने भारतीयों को दिखाई उरी की असली कहानी, उस शूरवीर की अकेलेपन से लड़ते हुई मौत

Told Indians The Real Story Of Uri, That Brave Died
Told Indians the real story of Uri, that brave died

Indian: इस समय पूरी दुनिया ने भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध देखा और यह भी देखा कि कैसे कुछ ही घंटों में पाकिस्तान ने तबाही मचा दी, लेकिन यह पहली बार नहीं है जब भारत ने पाकिस्तान को उसकी जगह दिखाई हो. इससे पहले भी भारतीय (Indian) सेना ने पाकिस्तानी आतंकियों के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक की थी। इस पर 6 साल पहले बनी फिल्म आज भी लोगों को पसंद आती है. तो आपको आगे बता दें कि इस बीच बॉलीवुड में उत्साह की लहर है, जिन्होंने भारतीयों को उरी की असली कहानी दिखाई, ये वही लोग हैं जो अकेलेपन से लड़ते हुए देश को अलविदा कह गए.

इस दिग्गज की हुई मौत

पिछले शनिवार को मुंबई के एक अस्पताल में विक्रम गायकवाड़ का निधन हो गया. विक्रम के छोटे भाई डॉ. प्रसन्ना परांजपे ने मीडिया से बात करते हुए बताया की, ‘उन्हें रक्तचाप की समस्या के कारण तीन दिन पहले पवई के हीरानंदानी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनका रक्तचाप गिर रहा था और हम उन्हें बचा नहीं सके. जब उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, तब वे बिल्कुल ठीक थे. हमें उम्मीद नहीं थी कि वे इतनी जल्दी इस दुनिया को छोड़ कर चले जाएंगे. कल दादर के शिवाजी पार्क श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया गया.

Also Read…रोहित-कोहली के बाद ये 3 खिलाड़ी भी लेने जा रहे हैं टेस्ट क्रिकेट से संन्यास, इस शख्स की वजह से नहीं खेलना चाहते क्रिकेट

बॉलीवुड में शौक की लहर

उनके निधन से बॉलीवुड दुखी है और कई सितारे उनके जाने का गम बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं। बॉलीवुड के कई मशहूर सितारों ने उनके निधन पर दुख जताया है. अनुष्का शर्मा, अर्जुन कपूर, आमिर खान, रणवीर सिंह और परिणीति चोपड़ा सहित कई बॉलीवुड अभिनेताओं ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर श्रद्धांजलि दी. बता दें की उन्होंने हिंदी, मराठी और दक्षिण भारतीय फिल्मों में काम किया है। उन्होंने ‘शकुंतला देवी’, ‘तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर’, ‘पीके’, ‘3 इडियट्स’, ‘बालगंधर्व’ अभिनेताओं के साथ काम किया।

जानें कौन थे विक्रम?

Makeup Artist Vikram Gaikwad Passes Away In Mumbai

विक्रम गायकवाड़ एक राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता मेकअप कलाकार थे. उन्होंने सिनेमा में मेकअप को एक नए स्तर पर पहुंचा दिया। उनके काम को मान्यता मिली और यह बदलाव से कम नहीं था. विक्रम को इसके लिए काफी तारीफ मिली थी। विक्रम को सात बार बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट का अवॉर्ड मिला। उन्होंने 2 बार नेशनल अवॉर्ड जीता। 2012 में विद्या बालन अभिनीत ‘डर्टी पिक्चर’ के लिए उन्हें बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट का अवॉर्ड मिला। उन्होंने 2014 में बंगाली फिल्म जतिश्वर के लिए पुरस्कार भी जीता। उन्होंने अपने शानदार करियर की शुरुआत फिल्म ‘सरदार’ से की थी।

इस फिल्म ने भारतीयों को सच्चाई दिखाई

Film Uri: The Surgical Strike

इस फिल्म का नाम ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ है और यह फिल्म साल 2019 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म का निर्देशन आदित्य धर ने किया था जो बॉलीवुड अभिनेत्री यामी गौतम के पति हैं। इस फिल्म में यामी ने भी अहम भूमिका निभाई थी. फिल्म में विक्की कौशल ने भी मुख्य भूमिका निभाई थी और पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक को बड़ी सफलता दिलाई थी। भारतीय (Indian) सेना के जवानों ने पाकिस्तान में घुसकर उरी हमले के आरोपियों को मार गिराया था.

इतना ही नहीं पाकिस्तान में घुसकर तबाही मचाने के बाद भारतीय सेना के वीर जवान भारत लौट आए और किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। फिल्म में विक्की कौशल के साथ परेश रावल और मोहित रैना ने भी अहम भूमिका निभाई थी।

Also Read…BCCI ने इंग्लैंड – ऑस्ट्रेलिया समेत 62 विदेशी खिलाड़ियों पर लगाया बैन! 2 साल तक नहीं ले सकेंगे IPL में हिस्सा

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...

Exit mobile version