Posted inबॉलीवुड

Sardaar Ji 3 में किसने ली सबसे मोटी फीस? दिलजीत, नीरू या हानिया, लिस्ट देखकर उड़ जाएंगे होश

Who-Took-The-Highest-Fees-In-Sardaar-Ji-3-Diljeet-Neeru-Or-Hania-You-Will-Be-Shocked-To-See-The-List

Sardaar Ji 3: पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ स्टारर फिल्म सरदार जी 3 (Sardaar Ji 3) का ट्रेलर रिलीज के बाद से ही विवादों में फंसी हुई है। फिल्म भले ही ओवरसीज मार्केट में रिलीज हुई है, लेकिन भारत में इसको लेकर लोग अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। इन सब के बीच आज हम आपको बताने जा रहे है कि इस फिल्म के लिए किस स्टार ने सबसे ज्यादा मोती फीस ली है। तो आइए आपको बताते है इस फिल्म के लिए किस एक्टर ने चार्ज किए कितने पैसे……

Sardaar Ji 3 में इस एक्टर ने की सबसे मोटी फीस

Sardaar Ji 3

आपको बता दें, सरदार जी 3 (Sardaar Ji 3) में दिलजीत, नीरू या हानिया में से किसने सबसे अधिक फीस ली, इस बारे में कोई विश्वसनीय रिपोर्ट या आँकड़ा नहीं मिला है। लेकिन इन स्टार की बेसिक फीस के बारे में जानकारी जरूर दी गई हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इन तीनों एक्टर्स में से सबसे ज्यादा फीस पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ करते है। आपको बता दें, दिलजीत प्रति फिल्म 2–4 करोड़ फीस चार्ज करते है। इसके अलावा पंजाबी एक्टर्स नीरू बाजवा प्रति फिल्म 1.5–2 करोड़ चार्ज करती है। वहीं पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया अमीर प्रति फिल्म 90 हज़ार–₹1.2 लाख चार्ज करती है। ऐसे में माना जा रहा है कि सरदार जी 3 के लिए सबसे ज्यादा मोटी रकम दिलजीत दोसांझ ने ली है।

यह भी पढ़ें: अपनी बहू को देख बेकाबू हो गए थे विनोद खन्ना! चूहे की तरह कुत्तर डाले थे होंठ

विवादों में फंसी Sardar Ji 3

दिलजीत दोसांझ की बहुचर्चित फिल्म ‘सरदार जी 3’ (Sardaar Ji 3) विवादों में फंस गई है। फिल्म को भारत में रिलीज नहीं किया जा रहा है। इसी बीच फिल्म की लीड एक्ट्रेस नीरू बाजवा ने बड़ा कदम उठाया है। फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर की मौजूदगी को लेकर शुरू हुआ विवाद अब अलग मोड़ ले चुका है, क्योंकि नीरू बाजवा ने फिल्म से जुड़ी अपनी सोशल मीडिया पोस्ट अचानक हटा दी हैं। इस फैसले के बाद नीरू को सोशल मीडिया पर जबरदस्त समर्थन और तारीफ मिल रही है।

सरदार जी 3’ को लेकर विवाद तब गहराया जब फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर की कास्टिंग सामने आई। हानिया पाकिस्तान की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं और उनके भारत में एक पंजाबी फिल्म में दिखने को लेकर सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं आने लगीं। खासकर पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद, जनता का गुस्सा और बढ़ गया। सोशल मीडिया यूजर्स ने देश के माहौल को देखते हुए इस कास्टिंग को अनुचित बताया और फिल्म का बहिष्कार करने की मांग शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें: 10 करोड़ में बिक रहा है 1 रुपये का सिक्का, कहीं आपके पास भी तो नहीं है ये अनमोल खजाना?

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...

Exit mobile version