Posted inबॉलीवुड

कौन थी पाकिस्तान की Sana Yousuf? जिसकी 17 साल की उम्र में घर में ही हुई हत्या….

Who-Was-Pakistans-Sana-Yousuf-Who-Was-Murdered-In-Her-Own-House-At-The-Age-Of-17
Who was Pakistan's Sana Yousuf?

Sana Yousuf: आज के समय में इंसानियत का नामोनिशान 0% भी नहीं बचा है. एक बार फिर पाकिस्तान के इस्लामाबाद से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. 17 वर्षीय बच्ची की सोमवार रात 2 जून को इस्लामाबाद के जी-13 सेक्टर में उनके घर के अंदर गोली मारकर हत्या कर दी गई. तो चलिए आगे जानते हैं कौन थी पकिस्तान की सना युसूफ (Sana Yousuf) ?

किसने मारी गोली?

पाकिस्तान के इस्लामाबाद में टिकटॉक स्टार सना यूसुफ (Sana Yousuf) की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. उनके फैंस को बड़ा झटका लगा, उनके जन्मदिन के जश्न का वीडियो शेयर किए 24 घंटे भी नहीं बीते थे और उनकी मौत की खबर आ गई. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, सना को किसी अज्ञात व्यक्ति ने बहुत नजदीक से गोली मारी है.

हमलावर मेहमान बनकर घर में घुसा और वारदात को अंजाम देने के तुरंत बाद मौके से फरार हो गया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, घटना से ठीक पहले सना ने अपने घर के बाहर संदिग्ध शूटर से थोड़ी बातचीत की थी.

Also Read…IPL 2026 से पहले PBKS की सर्जरी शुरू! टीम से हटेंगे ये 6 खिलाड़ी – जानिए पूरी लिस्ट

पुलिस प्रवक्ता ने क्या कहा?

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि संदिग्ध व्यक्ति घर में घुसा, कई गोलियां चलाईं और फिर मौके से भाग गया। सना युसूफ (Sana Yousuf) को दो गोलियां लगीं और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. बाद में उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए पाकिस्तान इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज ले जाया गया.

अधिकारियों ने हत्या की पूरी जांच शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक किसी भी संदिग्ध की पहचान या गिरफ्तारी नहीं की गई है. जांचकर्ताओं का मानना ​​है कि हमलावर मृतक सना को जानता था.

जानें कौन थी Sana Yousuf?

Sana Yousuf Killed In Pakistan Islamabad

चित्राल की रहने वाली सना यूसुफ़ पाकिस्तान में नई पीढ़ी की डिजिटल आवाज़ थीं। उन्होंने न सिर्फ़ मज़ेदार रील बनाईं, बल्कि महिला अधिकार, सांस्कृतिक पहचान और शिक्षा जैसे मुद्दों पर भी बेबाकी से अपनी राय रखी. इंस्टाग्राम पर उनके करीब 5 लाख फॉलोअर्स थे और उनके अलग-अलग अकाउंट का इस्तेमाल ब्रैंड डील्स और कैंपेन के लिए किया जाता था। उनका कंटेंट, चित्राली परंपराओं को दिखाने वाले वीडियो, सकारात्मक संदेश और रील्स जेन-जेड के बीच बेहद लोकप्रिय थे।

Also Read…Sharmistha Panoli को ठहराया गया दोषी, पर क्या TMC के ये 4 नेता दूध के धुले हैं?

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...

Exit mobile version