Posted inबॉलीवुड

आखिर क्यों हुई मशहूर टीवी एक्टर विकास सेठी की मौत, जानकर फैंस के भी नहीं रूकेंगे आंसू

Why Did Famous Tv Actor Vikas Sethi Die? Even Fans Won'T Be Able To Stop Crying After Knowing This
Why did famous TV actor Vikas Sethi die? Even fans won't be able to stop crying after knowing this

Vikas Sethi : टीवी इंडस्ट्री से एक दु:खद खबर सामने आई है. ‘सास भी कभी बहू थी’ के फेम एक्टर विकास सेठी (Vikas Sethi) का हार्ट अटैक से निधन हो गया है. 48 साल की उम्र में हार्ट अटैक से उन्होंने दुनिया को खो दिया है. ऐसे में अब एक्टर्स के असामयिक निधन के टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ पड़ी है. विकास सेठी को स्मृति ईरानी और एकता कपूर के मशहूर शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ से पहचान मिली थी.. यह शो साल 2000 में शुरू हुआ था. आठ साल तक इस शो में विकास सेठी (Vikas Sethi) का अहम किरदार था. इसके अलावा उनके ‘कसौटी जिंदगी की’ और ‘जहां तो होगा’ पर भी काम किया गया था.

टीवी एक्टर Vikas Sethi का हुआ निधन

टीवी सीरियल की दुनिया में सन 2000 के आसपास विकास सेठी (Vikas Sethi) का काफी बड़ा नाम था. फर्स्ट पोस्ट की एक विचारधारा से 8 सितंबर, रविवार को विकास का निधन हो गया. स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, विकास की मौत नींद में ही दिल का दौरा पड़ने से हुई थी. अभिनेता कि मौत पर अभी तक परिवार की ओर से किसी भी तरह का कोई बयान सामने नहीं आया है. एक्टर्स लोग विकास के परिवार के गम में मनोबल बढ़ा रहे है. टीवी एक्टर विकास सेठी का 8 सितंबर को 48 साल की उम्र में निधन हो गया.

नींद में ही पड़ा दिल का दौरा और हुई मौत

विकास सेठी (Vikas Sethi) ने ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’, ‘कसौटी जिंदगी की’, ‘कहीं तो होगी’ में काम किया है. जैसे कई टीवी शो में काम किया. इसके अलावा विकास साल 2001 की फिल्म दीवानापन में भी नजर आए थे. आखिरी बार उन्हें क्लासिक साइंस फिक्शनल फिल्म आइस्मार्ट शंकर में देखा गया था.  सेठी ने साल 2003 में रिलीज हुई इरोटिक फिल्म यूपीएस में लीड रोल की शुरुआत की थी. हालाँकि फिल्म के खिलाफ़ विरोध प्रदर्शन का दावा किया गया था. विकास सेठी (Vikas Sethi) की पत्नी जान्हवी एक एनजीओ चलाती हैं, जो मेंटल हेल्थ ईशु पर काम करती हैं.

कई टीवी शो और फिल्मों में कर चुके हैं काम

विकास सेठी (Vikas Sethi) कई बार अपनी दिलचस्प लव स्टोरी के बारे में भी चर्चा में रहते हैं. एक इंटरव्यू में विकास ने बताया कि शादी से पहले वो और जान्हवी बेस्ट फ्रेंड बने थे. दोनों ने कभी एक-दूसरे को प्रपोज नहीं किया था. जून 2021 में विकास ने अपनी पत्नी सेठी के साथ जुड़वा बच्चों का स्वागत किया और यह खबर शेयर की थी. वह फिटनेस को लेकर भी काफी फ्रीक थे. सोशल मीडिया पर उनका (Vikas Sethi) आखिरी वीडियो उनकी मां के साथ था. एक्टर्स ने ट्रेडिशनल तरीके से मदर्स डे का जश्न मनाया और सोशल मीडिया पर एक रील पोस्ट की थी.

सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं रहते थे विकास

कहीं टीवी एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना, विकास सेठी (Vikas Sethi) के साथ एक रियलिटी शो ‘जरा नचके’ भी किया था. करिश्मा समेत अन्य स्टार्स ने हाल ही में टीवी कलाकार के निधन पर शोक व्यक्त किया है. इसके अलावा, असेसमेंट पर अभिनेता बड़े पैमाने पर सक्रिय नहीं थे. विकास ने इंस्टा पर आखिरी पोस्ट इसी साल मई में की थी. इसके बाद उन्होंने इंस्टाग्राम पर कुछ भी पोस्ट नहीं किया. पोस्ट पर यूजर्स और उनके फैन्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

एक यूजर ने लिखा, आप बहुत जल्दी चले गए. एक अन्य ने लिखा, विश्वास (Vikas Sethi) नहीं हो रहा. भगवान आपकी आत्मा को शांति दे भाई. एक लेखक ने लिखा, भावपूर्ण श्रद्धांजली.

यह भी पढ़ें : सुबह-सुबह मिली बड़ी खुशखबरी, अब सिर्फ 29 हजार में आएगा 1 तोला, सोने से भर जाएगा घर 

Exit mobile version