Posted inबॉलीवुड

हिना खान ने जल्दबाजी में क्यों की शादी? अब खुद सामने आईं, सच से उठाया पर्दा!

Why Did Hina Khan Marry In A Hurry? Now She Herself Has Come Forward And Revealed The Truth!
Why did Hina Khan marry in a hurry? Now she herself has come forward and revealed the truth!

Hina Khan: हिना खान (Hina Khan) ने कुछ महीने पहले रॉकी जायसवाल से शादी की थी. इस जोड़े ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करके फैन्स को इसकी जानकारी दी थी. जब शादी की तस्वीरें सामने आईं तो हर कोई हैरान रह गया. इसके बाद लोग तरह-तरह की बातें करने लगे।

पहले कहा गया कि हिना और रॉकी ने ‘पति, पत्नी और पंगा’ शो के लिए शादी की है. उसके बाद दावा किया गया कि हिना खान प्रेग्नेंट हैं, जिसकी वजह से दोनों ने जल्दबाजी में शादी कर ली। अब एक्ट्रेस ने इस पूरे मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

इस वजह से नहीं हो पाई शादी

साथ ही हिना खान (Hina Khan) ने कहा कि उन्हें लोगों की बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता. लाइव हिंदुस्तान के मुताबिक, हिना ने कहा कि उन्होंने शो के लिए रॉकी से शादी नहीं की. एक्ट्रेस ने बताया कि वह पिछले साल रॉकी से शादी करने वाली थीं, लेकिन कैंसर के कारण यह संभव नहीं हो पाया. ऐसे में मेकर्स ने कहा कि अगर आप शो में सगाई भी कर लेते हैं, तब भी आप शो में बने रहेंगे. हिना ने तब ना कहा, फिर उन्हें शो के लिए बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड के तौर पर लॉक कर दिया गया. एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने शादी का फैसला अचानक लिया था.

Also Read…VIDEO: इंडिगो फ्लाइट 6E-138 में बड़ा हंगामा! यात्री ने सहयात्री को जड़ा थप्पड़, तुरंत गिरफ्तारी

पति, पत्नी और पंगा

Hina Khan And Rocky Jaiswal

हिना खान (Hina Khan) ने बताया कि जब उन्हें शो ऑफर हुआ तो उन्होंने मेकर्स से कहा कि उनकी शादी नहीं हुई है और आपके शो का नाम पति, पत्नी और पंगा है. हिना खान ने यह भी कहा कि वह इस शो के लिए बेहद उत्साहित हैं. ‘पति पत्नी और पंगा’ 2 अगस्त से हर शनिवार और रविवार को प्रसारित होगा. यह दर्शकों का तनाव तुरंत दूर कर देगा, ठीक वैसे ही जैसे इसने शूटिंग के दौरान हमारा तनाव दूर किया था. यह बहुप्रतीक्षित रियलिटी शो 2 अगस्त से कलर्स टीवी पर प्रसारित होगा। इसे मशहूर अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे और कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी होस्ट करेंगे। शो में ड्रामा, मस्ती और रिश्तों से जुड़ी चुनौतियाँ देखने को मिलेंगी।

रॉकी को 13 साल तक किया डेट

इसका शो से किसी भी तरह का कोई संबंध नहीं है. हालांकि, हिना खान (Hina Khan) ने यह भी बताया कि जब उनकी शादी हुई थी, तो मेकर्स काफी खुश थे। बता दें कि शादी से पहले हिना और रॉकी ने 13 साल तक एक-दूसरे को डेट किया और जून में शादी करके सबको चौंका दिया था।

Also Read…ऑनलाइन गेम बना काल! इंदौर में 13 साल के मासूम की खुदकुशी से देशभर में सनसनी

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...

Exit mobile version