Posted inबॉलीवुड

पवन सिंह ने ‘राइज एंड फॉल’ को अचानक क्यों छोड़ा? शो में सबसे छुपाकर रखा था ये राज

Why Did Pawan Singh Suddenly Leave &Quot;Rise And Fall&Quot;? He Kept This Secret From Everyone On The Show.
Why did Pawan Singh suddenly leave "Rise and Fall"? He kept this secret from everyone on the show.

Pawan Singh: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) की वजह से रियलिटी शो “राइज़ एंड फ़ॉल” इन दिनों काफी चर्चा में है, लेकिन अब उनके अचानक शो छोड़ने की खबर सामने आ रही है. जब शो अपनी लोकप्रियता के शिखर पर पहुंच रहा है, तब पवन सिंह का इस तरह शो छोड़ना दर्शकों के लिए हैरानी की बात है. इसी बीच चलिए आगे जानते हैं पवन सिंह ने ‘राइज एंड फॉल’ को अचानक क्यों छोड़ा?

पवन सिंह नहीं होंगे हिस्सा

Bhojpuri Star Pawan Singh

पवन सिंह (Pawan Singh) ने अपने अनोखे अंदाज़ और सोशल मीडिया होस्ट नयनदीप रक्षित के साथ मज़ेदार बातचीत से शो में जान डाल दी. उनके और नयनदीप के बीच की इस नोकझोंक ने दर्शकों को खूब हंसाया और शो की टीआरपी में भी अहम योगदान दिया. अब, प्रोडक्शन से जुड़े एक सूत्र का कहना है कि पवन सिंह अब इस शो का हिस्सा नहीं रहेंगे. सूत्र ने बताया कि पवन सिंह का परिवार उन्हें खुद सेट से लेने आया था. अपनी विदाई के दौरान, पवन ने सभी प्रतियोगियों से कहा कि वह इस शो के कभी प्रतियोगी नहीं थे, बल्कि केवल एक अल्पकालिक प्रतिभागी थे.

Also Read…टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए फाइनल हुए भारत के कप्तान और उपकप्तान, इन 2 नए-नवेले खिलाड़ियों को मिली कमान

इससे पहले इन्होने छोड़ा शो

पवन सिंह (Pawan Singh) से पहले शो छोड़ने वाली कंटेस्टेंट पहलवान संगीता फोगट थीं, जो मशहूर कोच महावीर सिंह फोगट की बेटी हैं. संगीता के जाने से शो में पहले ही भावनाओं का ज्वार उमड़ पड़ा था, और अब पवन के जाने से एक और ट्विस्ट आ गया है. शो में एक और भावुक पल तब आया जब कंटेंट क्रिएटर धनश्री वर्मा ने अपनी निजी जिंदगी के बारे में बात की.

धनश्री ने क्या कहा?

युजवेंद्र चहल और अरबाज पटेल से तलाक की अफवाहों पर धनश्री ने अपनी भावनाएं व्यक्त कीं. उन्होंने कहा कि ये अफवाहें निराधार हैं और जानबूझकर फैलाई जा रही हैं. धनश्री ने साफ तौर पर कहा कि उन्होंने इस अध्याय को पीछे छोड़ दिया है और अपनी जिंदगी में आगे बढ़ रही हैं. धनश्री की बात सुनकर अरबाज़ ने भी अपने संघर्षों को साझा करते हुए कहा, “लोग हमेशा कहानियाँ गढ़ते हैं, लेकिन आप जो अंदर महसूस करते हैं, वही सच होता है। मुझे कई बार अपने संघर्षों पर विचार करना पड़ा है।” “राइज़ एंड फ़ॉल” एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम होता है।

Pawan Singh से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करने

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...

Exit mobile version