Posted inबॉलीवुड

बॉलीवुड का सुपरस्टार बनने के लिए सलमान खान ने अपनाया था ये खास टोटका, सालों बाद हुआ सनसनीखेज खुलासा

Why-Did-Salman-Khan-Keep-The-Same-Name-In-His-15-Films-The-Films-Became-Hits-Only-Because-Of-This-Name

Salman kha: बॉलिवुड में अपना अलग ही स्वैग रखने वाले सलमान खान (Salman khan) को आप लोग भाई जान, चुलबुल पांडे या फिर दंबग खान के नाम से जानते होंगे लेकिन क्या आप जानते हैं सलमान (Salman khan) के लिए ये सारे नाम महत्वपूर्ण नहीं हैं। क्योंकि उनका लकी नाम तो कुछ और ही है और इसी लकी नाम की बदौलत उनकी कई फिल्में हिट हुई हैं। उनके इस खास नुस्खें की वजह से ही वह आज इंडस्ट्री में राज कर रहे हैं। चलिए तो इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं कि क्या हैं सलमान खान की सफलता का राज …..

ये नाम बना Salman khan की सफलता का राज

Salman Khan

बता दें कि सलमान खान (Salman khan) 1989 में लीड़ रोल के तौर पर पहली बार ‘मैंने प्यार किया’ फिल्म में दिखे थे। इस फिल्म की कहानी और सलमान (Salman khan) और भाग्यश्री की जोड़ी को लोगों ने खूब पंसद किया था। यही कारण भी रहा कि इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई की। इस फिल्म में सलमान खान (Salman khan) का ना प्रेम था और इस किरदार ने दर्शकों के दिलों में  जगह बना ली थी।  प्रेम नाम की बढ़ती पॉपुलेरिटी के कारण ही कई फिल्म निर्माताओं ने अपनी फिल्मों में सलमान खान का नाम प्रेम ही रखा और संयोग देखिए की प्रेम नाम वाली ज्यादातर फिल्में हिट ही हुईं।

कई फिल्मों में हुआ इस नाम का प्रयोग

Salman Khan

अपनी स्वीटनेस और जबरदस्त एकटिंग के दम पर सलमान खान (Salman khan) हर दौर में लोगों के दिलों में राज करते रहे। वहीं जिस दौर में प्रेम नाम पॉपुलर हुआ था उस समय लगभग हर दूसरी फिल्म में सलमान (Salman khan) का नाम प्रेम रखा गया। प्रेम नास से सबसे ज्यादा हिट हुई फिल्म थी ‘हम आपके हैं कौन’। इस फिल्म को तो आज भी लोग काफी पंसद करते हैं। इसके अलावा मैंने प्यार किया, हम आपके हैं कौन, हम साथ-साथ हैं, प्रेम रतन धन पायो, पार्टनर, जुड़वा, बीवी नंबर 1, कहीं प्यार ना हो जाए, चल मेरे भाई, अंदाज़ अपना, नो एंट्री, दीवाना मस्ताना, रेडी, मैरीगोल्ड और टू फॉल इन लव में भी सलमान (Salman khan) का नाम प्रेम ही रखा गया था।

क्या है ‘प्रेम’ का राज

‘मैंने प्यार किया’ के निर्देशक सूरज बड़जात्या ने अपने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था कि आखिर सलमान खान (Salman khan) का नाम प्रेम ही क्यों रखा जा रहा था। दरअसल उन्होंने बताया था कि सलमान (Salman khan) का नाम प्रेम रखने की शुरुआत राजश्री प्रोडक्शन की फिल्म ‘दुल्हन वही जो पिया मन भाए’ से हो गई थी। सूरज ने आगे खुलासा करते हुए कहा कि उन्होंने ये सोचा था कि अगर उनकी ये फिल्म हिट रही तो वे अपनी फिल्मों में प्रेम नाम का इस्तेमाल ज्यादा करेंगे और इसी वजह से सलमान खान (Salman khan) के किरदार का नाम हर फिल्म में प्रेम रखा जाने लगा।

कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा का होगा तलाक, शादी के 1 साल बाद ही रिश्ते में आई दरार 

Exit mobile version