Dharmendra: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र (Dharmendra) एक बार फिर सुर्खियों में हैं. अपनी शानदार एक्टिंग और पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहने वाले धर्मेंद्र इस समय अकेले रह रहे हैं. दिलचस्प बात यह है कि उनकी जिंदगी में सबकुछ होते हुए भी—दो पत्नियां, छह बच्चे, 13 नाती-पोते और तीन दामाद—वो सिर्फ नौकरों के सहारे अपना समय काट रहे हैं.
परिवार बड़ा लेकिन दूरी भी बड़ी
धर्मेंद्र (Dharmendra) की पहली पत्नी प्रकाश कौर से चार बच्चे हैं—सनी देओल, बॉबी देओल, अजीता और विजेता. वहीं दूसरी पत्नी हेमा मालिनी से उनकी दो बेटियां हैं—ईशा और अहाना. इतना बड़ा परिवार होने के बावजूद धर्मेंद्र ज्यादातर वक्त अपने जुहू वाले बंगले में अकेले ही रहते हैं. घर पर केवल कुछ नौकर और स्टाफ उनकी देखभाल करते हैं.
Also Read….बीसीसीआई प्रेसिडेंट बनना क्यों है गोल्डन जॉब? सैलरी से लेकर पावर तक सब है टॉप लेवल, जानिए कैसे
बेटे-बेटियां अपनी जिंदगी में व्यस्त
बताया जाता है कि सनी और बॉबी अपने करियर और परिवारों में बिजी रहते हैं. वहीं ईशा और अहाना भी शादीशुदा जिंदगी में रम चुकी हैं. यहां तक कि नाती-पोते और दामाद भी अपने-अपने कामों और जिंदगी में इतने व्यस्त हैं कि धर्मेंद्र को रोजाना समय देने का मौका कम ही मिल पाता है.
अकेलेपन की वजह
सूत्रों के अनुसार, धर्मेंद्र (Dharmendra) ने खुद भी यह इच्छा जताई है कि वे ज्यादा भीड़-भाड़ में नहीं रहना चाहते. उम्रदराज़ होने के बाद उन्होंने शांत और सुकून भरी जिंदगी चुन ली है। बताया जाता है कि वो फिल्मों और शूटिंग के बाद थक चुके हैं, इसलिए अब अपने तरीके से जीना चाहते हैं. हालांकि, उनका परिवार समय-समय पर उनसे मिलने आता है.
फैन्स की चिंता
धर्मेंद्र (Dharmendra) के अकेलेपन की खबरें सामने आने के बाद फैन्स भी चिंता जता रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोग कह रहे हैं कि इतने बड़े परिवार के बीच भी अगर कोई इंसान अकेलापन महसूस करे तो यह बेहद दुखद है. वहीं कई लोग मानते हैं कि धर्मेंद्र का यह फैसला उनका निजी चुनाव है और उन्हें अपने सुकून के मुताबिक जीने का पूरा अधिकार है.