Posted inबॉलीवुड

विधवा होने के बाद भी क्यों सिंदूर लगाती हैं रेखा, वजह जानकर आपका चकरा जाएगा सिर

विधवा होने के बाद भी क्यों सिंदूर लगाती हैं रेखा, वजह जानकर आपका चकरा जाएगा सिर

Rekha: बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस रेखा आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। एक्ट्रेस की खूबसूरती की लोग आज भी मिसाल देते हैं। 60 साल की उम्र में भी वह जवां नजर आती हैं। हालांकि, रेखा अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहीं।

अब भी वह अपने साथ एक रहस्य को लेकर चलती हैं, जिसके बारे में हर कोई जानना चाहता है। वो रहस्य है रेखा (Rekha) की मांग में लगा हुआ सिंदूर। आज तक किसी को नहीं पता कि आखिर वह किसके नाम का सिंदूर अपनी मांग में सजाती हैं। चलिए आपको बताते हैं इसके पीछे का राज।

Rekha और अमिताभ की लवस्टोरी

Rekha-Amitabh Bachchan

रेखा (Rekha) और अमिताभ बच्चन के प्यार के किस्से तो जगजाहिर हैं। एक वक्त था जब दोनों का रिश्ता अखबार की सुर्खियों में छाया रहता था। साल 1980 में रेखा दिल ही दिल में चाहती थीं कि अमिताभ जमाने के सामने इस रिश्ते के बारे में बात करें।

लेकिन अमिताभ जया बच्चन के साथ शादी कर चुके थे। हालांकि वह ऐसा नहीं कर पाए। लेकिन रेखा ने कुछ ऐसा कर दिया जिसे देखकर पूरी इंडस्ट्री में हलचल मच गई थी। वहीं रेखा को इस हालत में देखकर खुद जया बच्चन खुद पर काबू नहीं रख पाईं और जोर-जोर से रोने लगी थीं।

Rekha के इस कदम से हिल गई थी इंडस्ट्री

Rekha

बता दें कि साल 1980 में ऋषि कपूर और नीतू कपूर की शादी में रेखा (Rekha) ने कुछ ऐसा कर दिया था कि सबकी नजरें दूल्हा और दुल्हन को छोड़कर रेखा के ऊपर जा टिकी थी। ऐसा इसलिए क्योंकि रेखा किसी शादीशुदा महिला की तरह मांग में सिंदूर भरकर आईं थीं।

हर कोई रेखा की मांग में भरे सिंदूर को देखकर हैरान रह गया था। उसी समारोह में दबी जुबान में बातें होने लगीं थी कि क्या रेखा ने अमिताभ बच्चन से शादी तो नहीं कर ली। वहीं जया बच्चन के तो ये देखकर होश ही उड़ गए थे।

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खत्म होने के साथ ही बर्बाद हुआ इन 3 खिलाड़ियों का करियर, अब कभी टेस्ट जर्सी में नहीं आएंगे नजर

Rekha ने बताई थी मांग में सिंदूर लगाने की वजह

Rekha

रेखा (Rekha) की ये तस्वीरें कई मैग्जीन में भी छपी, लेकिन एक्ट्रेस ने इस पर कभी कुछ नहीं कहा। हालांकि उनके अफेयर की खबरें संजय के साथ भी आई थीं। जिसका जिक्र बायोग्राफी रेखा: द अनटोल्ड स्टोरी में किया गया था। यासीर उस्मान ने इस किताब को लिखा है। किताब लॉन्च होने के बाद ये खबर वायरल हुई कि रेखा संजय दत्त के नाम का सिंदूर लगाती हैं। लेकिन यासीर ने इस खबर को गलत बता दिया था।

जब 1982 में रेखा (Rekha) को फिल्म उमराव जान के लिए नेशनल अवॉर्ड मिला था, तो एक्ट्रेस ने सिंदूर लगाने की वजह का खुलासा किया था। रेखा ने कहा था कि वह जिस शहर और परिवेश से आती है, वहां सिंदूर लगाना फैशन माना जाता है। रेखा ने कहा था कि उन्हें सिंदूर लगाना अच्छा लगता है और ये उन पर सूट भी करता है जिस वजह से वह इसे लगाती हैं।

ये भी पढ़ें: जाह्नवी कपूर के लिए साल 2025 बना सबसे लकी, एक साथ रिलीज़ हो रही है ये 4 फिल्में, देखें लिस्ट

Exit mobile version