Posted inबॉलीवुड

36 साल की हो चुकी बबीता जी ने अब तक क्यों नहीं की शादी? क्या 55 साल के जेठलाल पर आ गया है दिल…..

Why Has 36-Year-Old Munmun Dutta Not Married Yet?
Why has 36-year-old Munmun Dutta not married yet?

Munmun Dutta: तारक मेहता का उल्टा चश्मा की बबीता जी को भला कौन नहीं जानता है। जेठालाल जिसका दीवाना है वो कोई और नहीं बल्कि बबीता जी ही हैं। बबीता जी का असली नाम मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) हैं। जो पिछले कई सालों से शो में सबको अपना दीवाना बनाई हुई हैं। शो की तरह असल जिंदगी में भी बबीता जी के काफी चर्चे हैं। हाल ही में एक्ट्रेस अपनी सगाई की खबरों को लेकर भी सुर्खियों में रही। ऐसे में फैंस भी उनकी शादी के बारे में जानना चाहता हैं। आखिर कब मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) किसे अपना हमसफर बनाएगी। तो चलिए आज आपको उनकी पर्सनल लाइफ से आपको रूबरू करवाते हैं।

इस एक्टर को डेट कर चुकी हैं Munmun Dutta

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) 36 की होने के बावजूद अभी तक कुंवारी है। हालांकि इस उम्र में पहुंचने के बाद भी वह बेहद खूबसूरत दिखती हैं और अपनी फिटनेस की बदौलत दर्शकों के दिलों पर राज कर रही हैं। हाल ही में उनकी और राज अनादकट के अफेयर की चर्चा थी लेकिन ये खबर बाद में अफवाह भर निकली। लेकिन बहुत कम लोग जानते होंगे की मुनमुन दत्ता का अरमान कोहली के साथ अफेयर रह चुका हैं। एक्ट्रेस ने अरमान को काफी लंबे समय तक डेट किया था।

 मानसिक और शारीरिक रूप से झेला दर्द

Munmun Dutta

खबरों के अनुसार  ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ फेम मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) अरमान कोहली के साथ सीरियस रिलेशनशिप में रह चुकीं है। दोनों एक-दूसरे के लिए प्यार में पागल थे और इस हद तक मोहब्बतें में डूबे हुए थे की सुसाइड तक का सोच लिया था। हालांकि, कुछ समय बाद ही दोनों एक-दूसरे से हमेशा के लिए अलग हो गए। अरमान कोहली संग  रिश्ता खत्म होने के बाद मुनमुन दत्ता ने दबी आवाज में खुलासा किया था कि मानसिक और शारीरिक रूप से उन्हें काफी प्रताड़ित होना पड़ा था।

कब शादी करेंगी Munmun Dutta?

Munmun Dutta

हालांकि, मुनमुन दत्ता और ना ही अरमान कोहली ने अपने रिश्ते को आज तक स्वीकार किया है। रिपोर्ट्स की माने तो, अरमान संग रिश्ता खत्म होने के बाद एक्ट्रेस का प्यार और रिश्तों से विश्वास खत्म हो गया था। इसी वजह से आज तक उन्होंने शादी नहीं की हैं। इतना ही नहीं बल्कि, तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की बबीता उर्फ मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) अपने इंटरव्यू में भी खुलासा कर चुकी है आने वाले समय में भी उनका शादी का कोई प्लान नहीं हैं।

डेटिंग की उड़ी अफवाह

Munmun Dutta

हाल ही में मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) और  ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में टप्पू का किरदार निभा चुके राज अनादकट के साथ डेटिंग की खबरें फैली थी। लेकिन दोनों ने इन अफवाहों का खडंन किया था लेकिन फैंस उसके बाद भी दोनों स्टार्स की बात मानने को तैयार नहीं हैं। लेकिन बता दें कि खूबसूती की वजह मुनमुन दत्ता का नाम आए दिन किसी ना किसी कोस्टार से जुड़ता ही रहता हैं। फैंस का कहना तो ये भी हैं कि जेठालाल उर्फ दिलीप जोशी भी मन ही मन बबीता जी को असल जिंदगी में भी काफी पसंद करते हैं। लेकिन खुलकर अपने दिल की बात नहीं कह पाते हैं।

ये भी पढ़िये: पति को खुश नहीं कर पाती 44 साल की मशहूर टीवी एक्ट्रेस, 2 शादियां टूटी फिर भी जिंदगी में नहीं मानी हार, अब ऐसे जी रही खुशहाल जिंन्दगी

Exit mobile version