Posted inबॉलीवुड

आखिर क्यों रीना रॉय से मिलता है शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी सोनाक्षी का चेहरा, वजह जानकर आपके भी उड़ जाएंगे होश

Why-Shatrughan-Sinhas-Daughter-Sonakshi-Sinhas-Face-Meets-Reena-Roy

Reena Roy: बीते जमाने की फेमस एक्ट्रेस रीना रॉय (Reena Roy) का जन्म मुंबई में 7 जनवरी 1957 को हुआ। महाराष्ट्र में जन्मी रीना रॉय ने शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) के साथ ‘कालीचरण’, ‘भूख’ और ‘विश्वनाथ’ जैसी कई फिल्मों में काम किया था। रीना अपने करियर से ज्यादा अपने अफेयर को लेकर चर्चा में रहीं। रीना रॉय और शत्रुघ्न सिन्हा की प्रेम कहानी के किस्से जगजाहिर थे। कहा जाता है कि शत्रुघ्न सिन्हा ने शादी के बाद भी रीना रॉय को काफी समय तक डेट किया, जिस वजह से उनकी शादीशुदा जिंदगी में काफी परेशानियां आई। इन सबसे ज्यादा चर्चा में रहती हैं शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी सोनाक्षी सिन्हा, जिनकी शक्ल रीना रॉय से काफी मिलती है। जिसकी वजह रीना रॉय ने एक बातचीत के दौरान बताई थी। आइये आपको बताते हैं क्या है वह वजह।

सोनाक्षी का चेहरा मिलने की बताई ये वजह

रीना रॉय-सोनाक्षी सिन्हा

वहीं, रीना रॉय (Reena Roy) के कानों तक जब सोनाक्षी से उनकी शक्ल मिलने की खबर पहुंची तो उन्होंने बकायदा प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए इन खबरों का खंडन किया। एक इंटरव्यू के दौरान कहा गया कि सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) की शक्ल उनसे काफी मिलती है तो उन्होंने कहा, वही ना,ये जिंदगी के इत्तेफाक होते हैं। जीतू जी (जीतेंद्र) की मां और मेरी मां बिल्कुल जुड़वा बहनें लगती हैं। रीना ने कहा कि सोनाक्षी का चेहरा उनकी मां पूनम सिन्हा (Poonam Sinha) से मिलता है। इसके अलावा रीना ने कहा कि फिल्म ‘दबंग’ में सलमान खान (Salman Khan) ने सोनाक्षी को एक खास इंडियन लुक दिया था और सोनाक्षी से उनका चेहरा मिलने की एक वजह यह भी हो सकती है।

फिल्म कालीचरण से हुई थी रीना और शत्रुघ्न सिन्हा की लव स्टोरी की शुरूआत

रीना रॉय-सोनाक्षी सिन्हा-शत्रुघ्न सिन्हा

रीना रॉय (Reena Roy) और शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) की लव स्टोरी की शुरूआत 1975 में रिलीज हुई फिल्म कालीचरण से हुई थी। इस फिल्म में दोनों ने साथ काम किया और इनकी जोड़ी को काफी पसंद किया गया। दोनों ने लगभग 16 फिल्मों में काम किया। रीना रॉय का वह दौर आ चुका था, जब हर डायरेक्टर और प्रोडयूसर उन्हें अपनी फिल्म में लेना चाहते थे। रीना ने जब अपनी दूसरी फिल्म शत्रुघ्न सिन्हा के साथ की थी तो वह सिर्फ 19 साल की थीं और शत्रुघ्न सिन्हा से 11 साल छोटी थीं।

रीना रॉय-सोनाक्षी सिन्हा

इस दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी और दोनों को अक्सर साथ देखा जाने लगा। यहां तक कि रीना की मां को शक हुआ तो उन्होंने शत्रुघ्न को ज्यादा अटेंशन ना देने की हिदायत दी, लेकिन उन्होंने इसे नजरअंदाजड कर दिया। ऐसा कहा जाता है कि रीना रॉय शत्रुघ्न सिन्हा के प्यार में बहुत पागल हो गई थी और वह शत्रुघ्न सिन्हा से कहती थी कि वह अपनी पत्नी को तलाक देकर उनसे शादी कर लें, लेकिन शत्रुघ्न सिन्हा अपनी पत्नी से तलाक नहीं लेना चाहते थे।

रीना रॉय ने पाकिस्तानी क्रिकेटर से कर ली थी शादी

रीना रॉय-मोहसिन खान

1981 में जब सभी लोग अंदाजा लगा रहे थे कि रीना रॉय और शत्रुघ्न सिन्हा की शादी हो जाएगी। तभी शत्रुघ्न सिन्हा ने पूनम चंडीरमानी से शादी कर सबको चौंका दिया था। लेकिन शादी के बाद भी उन्होंने रीना से बात करना बंद नहीं किया था। एक वक्त ऐसा भी आया, जब रीना ने शत्रुघ्न सिन्हा को चेतावनी दी कि वे उनके प्रति सीरियस नहीं होते हैं तो वे 8 दिन के अंदर शादी कर लेंगी।

रीना रॉय

जब यह बात शत्रुघ्न सिन्हा के दोस्त पहलाज निहलानी (Pehlaj Nehlani) ने उन्हें बताई तो वह फोन पर ही फूट-फूट कर रोने लगे। लेकिन रीना को इस बात का अहसास हो गया था कि शत्रुघ्न सिन्हा से शादी का उनका सपना कभी पूरा नहीं हो सकता। इसलिए उन्होंने अपने कदम पीछे हटा लिए और फिर पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहसिन खान (Mohsin Khan) से शादी कर ली। मोहसिन खान से रीना रॉय का तलाक हो चुका है। दोनों की एक बेटी है सनम (Sanam), जो रीना के साथ ही रहती है।

ये भी पढ़ें: वर्ल्ड कप 2023 में सचिन तेंदुलकर के शतकों का रिकॉर्ड तोड़कर रोहित शर्मा रचेंगे इतिहास, विराट कोहली से पहले कर लेंगे ये कारनामा

ये भी पढ़ें: वर्ल्ड कप 2023 खत्म होते ही रोहित शर्मा टेस्ट से लेंगे संन्यास! अचानक फैसला कर दिया झटका, अब ये खिलाड़ी बनेगा परमानेंट कैप्टन

Exit mobile version