Posted inबॉलीवुड

शादी के 38 साल बाद तलाक क्यों ले सुनीता आहूजा? गोविंदा पर लगाए गंभीर आरोप

Why-Should-Sunita-Ahuja-Take-Divorce-After-38-Years-Of-Marriage-Serious-Allegations-Made-Against-Govinda
Why should Sunita Ahuja take divorce after 38 years of marriage?

Govinda: गोविंदा (Govinda) और सुनीता आहूजा ने 38 साल पहले एक दूसरे संग सात फेरे लिए थे. कपल बीते कई सालों से खुशी खुशी अपनी लाइफ को जी रहे थे. हालांकि कई महीनों से उनके रिश्ते को लेकर काफी कुछ कहा जा रहा है. जिसमें स्टार्स के तलाक की अफवाहें शामिल है. तो चलिए इसी बीच आगे जानते हैं कि गोविंदा की पत्नी 38 साल की शादी के बाद तलाक क्यों चाहती हैं?

Govinda की वाइफ ने क्यों किया ऐसा?

हॉट्टरफ्लाई की रिपोर्ट के अनुसार, सुनीता आहूजा ने 5 दिसंबर, 2024 को बांद्रा फैमिली कोर्ट में तलाक के लिए अर्जी दी थी. रिपोर्ट में कहा गया है कि सुनीता ने व्यभिचार, क्रूरता और परित्याग के आधार पर हिंदू विवाह अधिनियम, 1955 की धारा 13 (1) (i), (ia), (ib) के तहत मामला दर्ज किया था.

कथित तौर पर, गोविंदा (Govinda) को भी इस मामले में अदालत ने तलब किया था और आगे की कार्यवाही के लिए पेश होने को कहा था. हालाँकि, वह मई 2025 तक अदालत में पेश नहीं हुए.

Also Read…चुनावों में गड़बड़ी पर लिया गया पहला एक्शन! Election commission के 4 अधिकारियों को किया गया निलंबित

खुशहाल जीवन की मांग रही भीख

Govinda And Sunita Ahuja

सुनीता ने हाल ही में अपना यूट्यूब सफ़र शुरू किया है. अपने पहले व्लॉग में, वह भावुक हो गईं और अपनी शादीशुदा ज़िंदगी में आ रही समस्याओं के बारे में बात की. उन्होंने कहा, “हर खुशी पाना इतना आसान नहीं होता. कभी-कभी ज़िंदगी बहुत बुरी हो जाती है. मैं बार-बार माँ से प्रार्थना करती रही कि मेरे वैवाहिक जीवन को आशीर्वाद दें ताकि मैं एक खुशहाल जीवन जी सकूँ.”

परिवार को तोड़ने की कोशिश

उन्होंने आगे कहा, “कोई भी मेरा घर तोड़ने की कोशिश करे… जो भी मेरा दिल दुखाएगा, ये माँ काली उसका गला काट देंगी. किसी अच्छे इंसान, किसी अच्छी औरत को ठेस पहुँचाना अच्छी बात नहीं है. मैं तीनों माताओं से इतना प्यार करता हूँ कि चाहे कैसी भी परिस्थिति हो और जो भी परिवार को तोड़ने की कोशिश करे, माँ उसे नहीं छोड़ेगी।” गोविंदा (Govinda) और सुनीता आहूजा ने 1987 में शादी की थी. उनके दो बच्चे हैं, टीना आहूजा और यशवर्धन आहूजा।

Govinda से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...

Exit mobile version