Posted inबॉलीवुड

बिगबॉस 14 में वाइल्ड कार्ड से हुई 2 हसीनाओं की एंट्री, जानिए नाम

बिगबॉस 14 में वाइल्ड कार्ड से हुई 2 हसीनाओं की एंट्री, जानिए नाम

मुंबई. टीवी जगत का विवादित शो बिग बॉस के घर में वीकेंड का वारएपिसोड में सीन पलटने वाला है, क्योंकि घर में 2 हसीनाएं वाइल्ड कार्ड एंट्री करने वाली हैं. ‘वीकेंड का वारके शनिवार के स्पेशल एपिसोड में कविता कौशिक और नैना सिंह वाइल्ड कार्ड से घर में एंट्री करने जा रही हैं.

एंट्री का प्रोमो रिलीज

आपको बता दें कि शो के मेकर्स ने शनिवार को ही बिग बॉस के ट्विटर अकाउंट से दोनों की एंट्री का प्रोमो रिलीज किया है. प्रोमो में वाइल्ड कार्ड से एंट्री करने वाली कविता कौशिक और नैना सिंह लैला मैं लैलागाने पर परफॉर्मेंस करके बिग बॉस के घर में कदम रखती हैं.’पहले से इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि तीनों सीनियर्स सिद्धार्थ शुक्ला, गौहर खान और हिना खान के बाहर निकलने के बाद घर में नए सदस्यों की वाइल्ड कार्ड से एंट्री कराई जाएगी. कंटेस्टेंट्स एजाज खान और पवित्रा पूनिया रेड ज़ोन में हैं. बिग बॉस 14 से सारा गुरपाल और शहजाद देओल निकाले जा चुके हैं.

नैना सिंह, कविता कौशिक

वाइल्ड कार्ड एंट्री के लिए सपना सप्पू, प्रतीक सहजपाल, शार्दुल पंडित, नैना सिंह, कविता कौशिक और रश्मि गुप्ता के नाम चर्चा में थे. इनमें से दो कंटेस्टेंट शनिवार रात के एपिसोड में घर में एंट्री करेंगे. अन्य सदस्य अगले 2-3 दिनों में या बाद में कभी भी बिग बॉस के घर में एंट्री कदम रख सकते हैं. शनिवार के एपिसोड में ही यह पता चलेगा कि कविता कौशिक और नैना सिंह की एंट्री से बिग बॉस 14′ के घर का सीन कैसे बदलता है.

जान कुमार की दोस्ती पर सवाल खड़े कर दिए

वहीं दूसरी ओर इस बार के वीकेंड के वार में सलमान खान निक्की के सामने जान की दोस्ती की सच्चाई लेकर आएंगे. सलमान खान ने जान कुमार की दोस्ती पर सवाल खड़े कर दिए हैं. सलमान निक्की को बताते हैं कि जो जान तीन हफ्तों से दोस्ती का दावा कर रहा है, उसने ही निक्की को कप्तान नहीं बनने दिया था.

 

 

 

 

ये भी पढ़े:

GOLD PRICE : 5031 रूपये सस्ता हो चूका है सोना, जानिए दिवाली तक कितनी हो जायेगी कीमत |

आईपीएल 2020 के बाद इस विदेशी टी-20 लीग में खेलते नजर आ सकते हैं महेंद्र सिंह धोनी |

मलाइका अरोड़ा ने बर्थडे सेलिब्रेशन पर पहनी बहुत ही हॉट ड्रेस, ब्लैक ब्रालेट ने मचाया धमाल |

बदली आगरा के रोटी वाली अम्मा की तकदीर, सामने आई नये ढ़ाबे की तस्वीर |

आकाश और ईशा अंबानी के जन्मदिन पर चाची टीना अंबानी ने की दिल छु जाने वाली पोस्ट |

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version