Posted inबॉलीवुड

बॉलीवुड एक्टर अब फिल्मों में नहीं करेंगे एक्ट्रेस को रियल में KISS, जानिए कैसे शूट होंगे किसिंग सीन

Bollywood

कोरोना वायरस आज एक वैश्विक महामारी बन चुका है. जिसका कहर भारत में ज्यादा देखने को मिल रहा है. यहां लोग पिछले डेढ़ साल से अपने घरो में कैद हैं चाहे वो सेलेब्स हो या आम आदमी. वहीं बॉलीवुड (Bollywood) और टीवी (TV) इंडस्ट्री भी पिछले डेढ़ साल से बंद के समान ही है. वहीं फिल्मी स्टार्स भी अपनी फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं, लेकिन हमारा सवाल यह नहीं है, हमारा सवाल है कि क्या कोरोना के कारण अब पर्दे पर रोमांस सीन कम नज़र आया करेंगे?

क्योकिं इस महामारी ने सभी को एक दूसरे से दूरी बनाने पर मजबूर जो कर दिया है. तो ऐसे में क्या एक बार फिर अब किसिंग सीन शूट करने के लिए बॉलीवुड (Bollywood) में फूलों का सहारा लेना पड़ेगा? जो किसिंग सीन में होठों के बीच आकर दोनों स्टार्स के बीच सोशल डिस्टेंसिंग रखने में मदद कर सके और अगर ऐसा हुआ तो फिल्मों की शूटिंग किस तरह से हुआ करेगी इन सब के जवाब आपको इस आर्टिकल में मिलेंगे तो आइए जानते हैं..

Bollywood में इन गाइडलाइन्स को रखना होगा ध्यान

दरअसल, पिछले वर्ष महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना काल के पहले लॉकडाउन के बाद बॉलीवुड (Bollywood) और टीवी (TV) की शूटिंग को फिर से शुरू करने के आदेश दिए थे, जिसके साथ-साथ सरकार ने कुछ गाइडलाइन भी जारी की थीं. जिसे फॉलो करके ही शूटिंग की जानी थी. अब वैसे तो इस गाइलाइन में कई पहलू हैं, लेकिन एक चीज है, जिस पर ज्यादा गौर फरमाया गया है वो है कि अब सेट पर किसी को भी हाथ मिलाकर, किस (Kiss) करके या फिर गले लगाकर हैलो करने की भी मनाही है.

फिर ऐसे में किसिंग सीन होने का तो सवाल ही नही उठता और वैसे भी ऐसा बिल्कुल भी नहीं है कि बॉलीवुड (Bollywood) में हमेशा किसिंग सीन्स के जरिए ही रोमांस को फिल्माया गया हो. दरअसल, हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री में कई सालों तक फूलों के जरिए भी रोमांस दर्शाया गया है. ऐसे में किसिंग सीन्स को भी दो फूलों के जरिए दिखा दिया जाता था. ये सब तब होता था जब दो से तीन दशक पहले पर्दे पर किसिंग सीन्स बहुत कम होते थे.

उदाहरण के तौर पर आप सैफ अली खान की फिल्म ‘क्या कहना’ है. जहां इस फिल्म में भी किसिंग सीन नहीं था, लेकिन सैफ और प्रीति जिंटा के बीच रोमांस जरूर देखने को मिला था वहीं कई पुरानी फिल्मों में भी ऐसा हो चुका है. ऐसे में सवाल ये उठता है कि क्या कोरोना काल में अब बॉलीवुड (Bollywood) दो से तीन दशक पीछे चला जाएगा या नहीं. खैर ये बातें तो अब जब सितारें अपने-अपने सेट पर दोबारा लोटेंगें तभी पता चल पाएगा.

Why to seek entertainment from Youtube, Facebook, TV etc.. when all the entertainment is in the chattering of our thoughts!

Exit mobile version