Posted inबॉलीवुड

‘एक चुम्मा देगी..?’ प्रभास की को-स्टार के साथ रात 9.30 बजे हुई छेड़छाड़, डर से कांपी एक्ट्रेस

Will-You-Give-Me-A-Kiss-Prabhas-Co-Star-Was-Molested-At-9-30-Pm-Actress-Trembled-With-Fear

Actress: चाहे फिल्मी दुनिया हो या बाहरी दुनिया, हर जगह किसी न किसी की डिमांड होती ही रहती है. कास्टिंग काउच के बारे में तो आप सभी जानते ही होंगे कि किस तरह डायरेक्टर फिल्म के लिए बॉडी की डिमांड करते हैं. इस अभिनेत्री से भी की थी किस की डिमांड आइए जानें कौन हैं वो (Actress) जिनसे की थी किस की डिमांड?

ये हैं वो Actress

साउथ फिल्म इंडस्ट्री की (Actress) मालविका मोहनन ने हाल ही में दिए गए इंटरव्यू में बताया कि कई साल पहले मैं और मेरी दो सहेलियाँ लोकल ट्रेन में यात्रा कर रही थीं और घर लौट रही थीं. रात के करीब साढ़े नौ बजे होंगे और हम तीनों फर्स्ट क्लास के डिब्बे में बैठे थे. हम तीनों के अलावा वहाँ और कोई नहीं था और हम तीनों खिड़की की ग्रिल के पास बैठे थे.

Also Read… 150 बार रिजेक्ट हुई, फिर डायरेक्टर ने कहा – “काम दूंगा लेकिन पहले बिस्तर पर चलो”

क्या चुम्मा देगी?

(Actress) ने आगे बताया कि तभी एक अनजान आदमी आया और ग्रिल पर अपना चेहरा दबाया और पूछा कि क्या चुम्मा देगी. उस समय हम तीनों की उम्र करीब 19 या 20 साल थी और इसके बाद हम तीनों ही बहुत डर गए थे. उस समय हममें से किसी को भी नहीं पता था कि ऐसी घटना पर कैसे रिएक्ट करना है. हम सोच रहे थे कि अगर वह डिब्बे में कूद गया तो क्या होगा? हम क्या करेंगे? उस समय हम तीन लड़कियाँ ही थीं और वह भी पूरी तरह असुरक्षित।

Actress ने बताया मुंबई सेफ है या नहीं

Malavika Mohanan

(Actress) ने आगे कहा कि अगला स्टेशन आने में अभी 10 मिनट बाकी थे. आगे मालविका ने कहा कि मुझे लगता है कि ज्यादातर लड़कियों को ऐसी परिस्थितियों से गुजरना पड़ता है. लोग अक्सर कहते हैं कि मुंबई महिलाओं के लिए सुरक्षित नहीं है, लेकिन मैं उस धारणा को सही करना चाहती हूं.अभिनेत्री ने कहा कि आज मेरे पास हर चीज अपना है, इसलिए अगर कोई मुझसे पूछे कि क्या मुंबई सुरक्षित है, तो मैं हां कहूंगी।

लेकिन जब मैं कॉलेज में थी, तो मेरा नजरिया बहुत अलग था. जब मैं लोकल ट्रेनों और बसों में यात्रा करता था, तो मुझे कभी भी पूरी तरह सुरक्षित महसूस नहीं होता था और हमेशा ऐसा लगता था कि यह सब किस्मत का मामला है.

Also Read… शादीशुदा प्रेमिका से मिलने पहुंचा प्रेमी, संदूक में छिपा… पकड़े जाने पर परिजनों ने कर दी धुनाई, VIDEO वायरल

Exit mobile version