Preity Zinta : बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा (Preity Zinta) जानी-मानी अभिनेत्री है। उन्होंने कई फिल्मों में काम किया है। प्रीति जिंटा ने 1998 में फिल्म ‘दिल से’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। अपनी बेहतरीन एक्टिंग से उन्होंने जल्द ही दर्शकों के बीच अपनी पहचान बना ली।
‘क्या कहना’, ‘कल हो ना हो’, ‘कोई… मिल गया’, ‘वीर-जारा’ जैसी कई हिट फिल्मों के बाद उन्होंने 2008 में फिल्मों से ब्रेक लिया और आईपीएल की दुनिया में कदम रखा।
प्रीति जिंटा बिना फिल्मों के भी कमाती है इतने करोड़
प्रीति जिंटा 2008 में आईपीएल टीम की एकमात्र महिला मालिक थीं। उन्होंने किंग्स इलेवन पंजाब में हिस्सेदारी ली थी। अब प्रीति फिल्मों से दूर हैं लेकिन बिजनेस के जरिए करोड़ों कमाती हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस से आईपीएल टीम पंजाब किंग्स की सह-मालिक बनीं प्रीति जिंटा की कुल संपत्ति 2024 में ₹183 करोड़ आंकी गई है। उन्होंने यह संपत्ति फिल्मों, ब्रांड एंडोर्समेंट, स्टूडियो और आईपीएल निवेश से बनाई है। वह अब लॉस एंजिल्स में रहती हैं।
183 करोड़ रुपए है प्रीति जिंटा की कमाई
प्रीति (Preity Zinta) ने मोहाली स्थित टी20 फ्रेंचाइजी में तीन अन्य भागीदारों के साथ निवेश किया था। इस टीम को खरीदने के लिए 2008 में कुल 76 मिलियन अमरीकी डॉलर यानि करीब ₹622 करोड़ का भुगतान किया गया था। 2022 तक पंजाब किंग्स की अनुमानित कीमत 925 मिलियन अमरीकी डॉलर यानि ₹7,775 करोड़ तक पहुंच गई है। एक रिपोर्ट के मुताबिक प्रीति जिंटा की कुल संपत्ति 183 करोड़ रुपये से ज्यादा है।
बिना फिल्मों के भी कमाती है करीब 12 करोड़
प्रीति जिंटा (Preity Zinta) अपने पति जीन गुडइनफ के साथ अमेरिका के लॉस एंजिल्स में रहती हैं। प्रीति अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए जानी जाती हैं। साल 2024 तक प्रीति जिंटा की कुल संपत्ति करीब 183 करोड़ रुपये है। वहीं बताया जाता है कि प्रीति एक ब्रांड के विज्ञापन के लिए करीब 1.5 करोड़ रुपये फीस लेती हैं। एक्ट्रेस की सालाना इनकम की बात करें तो यह 12 करोड़ रुपये बताई जाती है।
1998 से अभी तक कई फिल्मों में किया काम
लंबे समय से फिल्मों से दूर रहीं प्रीति जिंटा इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘लाहौर 1947’ से वापसी को लेकर चर्चा में हैं। प्रीति ने ‘दिल से’ नाम की बॉलीवुड फिल्म से डेब्यू किया था जो साल 1998 में रिलीज हुई थी। करीब 27 साल के करियर में प्रीति ने ‘कल हो ना हो’, ‘वीर जारा’, ‘कोई मिल गया’, ‘क्या कहना’, ‘सोल्जर’, ‘दिल चाहता है’, ‘दिल है तुम्हारा’, ‘लक्ष्य’, ‘कभी अलविदा ना कहना’, ‘मिशन कश्मीर’ जैसी फिल्में की हैं।
करीब 8 साल बाद प्रीति (Preity Zinta) सनी देओल के साथ फिल्म ‘लाहौर 1947’ से वापसी करने जा रही हैं।
यह भी पढ़ें : प्यार से शुरू हुई कहानी का दर्दनाक अंत – तानों और उत्पीड़न ने छीन ली एक और लवमैरिज करने वाली बेटी की ज़िंदगी