बॉलीवुड फिल्मों के लिए कोरोना काल से ही समय कुछ खास नहीं चल रहा हैं। बॉलीवुड इंडस्ट्री भी अपनी गाड़ी पटरी पर लाने के लिए काफी समय से इंतजार कर रही हैं। लेकिन साउथ की फिल्म एक के बाद एक बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रही हैं। इस साल रिलीज हुई साउथ की फिल्म ‘केजीएफ 2’ (KGF 2) जिसने कमाई के सभी रिकार्ड्स तोड़ दिए हैं।
वहीं बॉलीवुड की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर एक के बाद एक ध्वस्त हो रही हैं। बता दें कि ‘केजीएफ 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ चार दिनों में ही 500 करोड़ रुपए की भारी रकम बटोरी थी।
Yash की फिल्म ने तोड़े कमाई के रिकॉर्ड
दरअसल साउथ सुपरस्टार यश (Yash) ने ‘केजीएफ’ में रॉकी की भूमिका निभाई हैं। इस फिल्म का पहला पार्ट साल 2018 में रिलीज हुआ था। फिल्म का पहला पार्ट भी बॉक्स ऑफिस पर हिट रहा था। इसके बाद ही फिल्म के पार्ट 2 की तैयारी की गई थी। वहीं फिल्म के पार्ट 2 ने भी कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। अगर बात करें फिल्म के लीड यश की तो उन्होंने साउथ की कई फिल्मों में काम किया हैं। लेकिन उन्हें असली पहचान ‘केजीएफ’ से मिली हैं। इस फिल्म के बाद यश देशभर में लोगों के चहेते बन गए हैं।
‘केजीएफ’ से यश बने साउथ के सुपरस्टार
जानकारी के अनुसार सुपरस्टार यश (Yash) आज के समय में साउथ इंडस्ट्री के सबसे मंहगे अभिनेता बन चुके हैं। उन्होंने अब तक एक फिल्म के लिए लगभग 20 करोड़ रुपए तक चार्ज किए हैं। लेकिन केजीएफ की सफलता के बाद यश के फीस चार्ज बढ़ कर 27 करोड़ रुपए हो गए हैं। इतना ही नहीं बल्कि आज के समय में बड़े से बड़े डायरेक्टर और निर्माता यश के साथ काम करना चाहते हैं।
साइड रोल से की अपने करियर की शुरूआत
बता दें कि साउथ सुपरस्टार यश (Yash) एक मिडिल क्लास परिवार से हैं। उनके पिता कर्नाटक स्टेट रोडवेज की बस चलाया करते थे। लेकिन आप को जानकर हैरान होगी कि यश का परिवार उनके फिल्मों में काम करने के सख्त खिलाफ था। हालांकि यश अपने परिवार के खिलाफ जा कर अपनी पढ़ाई छोड़ कर चेन्नई से बेंगलुरु आ गए। यहीं से उनके सफर की शुरूआत हुई। यश को शुरू में एक टीवी सीरियल में काम करने का मौका मिला। जिसके बाद उन्हें धीरे – धीरे फिल्मों में साइड रोल मिलने लगे और उनके करियर की गाड़ी पटरी पर आ गई। फिलहाल यश साउथ के बहुत बड़े स्टार हैं। जिनकी एक झलक के लिए दुनिया दीवानी हैं।
यह भी पढ़िये :
साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी (Chiranjeevi) की सफलता के पीछे है इन 9 फिल्मों का हाथ, देखें लिस्ट|