Dhanashree Verma: भोजपुरी सिंगर पवन सिंह और युजवेंद्र चहल की एक्स वाइफ धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) अमेजन एमएक्स प्लेयर के रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ में भी नजर आ रहे हैं और इस दौरान दोनों एक-दूसरे से खूब बातें करते नजर आ रहे हैं. पवन सिंह शो में अपने बेबाक अंदाज़ के लिए चर्चा में हैं और वो बिल्कुल बिहारी अंदाज़ में लोगों से बातचीत करते नज़र आ रहे हैं.
इस दौरान पवन सिंह और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा की केमिस्ट्री देखते ही बनती है. हालाँकि, नए प्रोमो में दोनों एक-दूसरे के साथ फ़्लर्ट करते नज़र आए, जिससे फैन्स हैरान रह गए.
‘होंठ लाली लगाया है न’
अमेजन एमएक्स प्लेयर के रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ के अभी तक कुछ ही एपिसोड रिलीज हुए हैं और हाल ही में इसके 11वें एपिसोड का प्रोमो रिलीज किया गया है और इस प्रोमो के दौरान नजर आ रहा है कि धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma), पवन सिंह अन्य कंटेस्टेंट्स के साथ बैठकर गेम पर चर्चा कर रहे हैं. इस दौरान धनश्री पूरी तरह से तैयार होकर लाल लिपस्टिक लगाए नजर आ रही हैं. इसके बाद पवन सिंह धनश्री से कहते हैं, “आज आपने लिप बाम लगाया है, तो चाहे कोई भी ड्रेस हो, बिंदी जरूर लगाइए.”
Dhanashree Verma ने किया प्रॉमिस
पवन सिंह की ये बात सुनकर धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) शरमा जाती हैं और मुस्कुराने लगती हैं. इसके बाद उन्होंने बदले में जवाब में देते हुए कहा कि ‘अगर तीसरे हफ्ते तक हम चार रूके तो आपसे प्रॉमिस करती हूं कि इंडयिन पहनूंगी और फिर साथ में बिंदी भी लगाऊंगी’. नाश्री की बातें सुनकर पवन सिंह कहते हैं, “जिस दिन आप कुछ भारतीय पहनेंगी, मैं सबकुछ छोड़कर इस घर में आ जाऊंगा.” यह सुनकर वहां मौजूद अरबाज पटेल भी हंसने लगते हैं.
दोनों हैं तलाकशुदा
वहीं सुपरस्टार पवन सिंह की दो शादियां हो चुकी हैं और उनकी दूसरी शादी भी तलाक की ओर बढ़ रही है और एक्टर ने शो में बताया था कि इसे लेकर कोर्ट में केस चल रहा है. धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) ने हाल ही में अपने पति और भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल से तलाक ले लिया। यह एक बेहद विवादास्पद फैसला था, लेकिन अब दोनों आगे बढ़ चुके हैं।