Actress: फिल्म इंडस्ट्री में अभिनेत्रियों (Actress) के साथ अक्सर शर्मनाक घटनाएं होती रहती हैं. कभी प्रशंसक अपनी पसंदीदा स्टार को गलत तरीके से छूते हैं तो कभी हीरो, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर फिल्मों में काम देने के बहाने अभिनेत्रियों का फायदा उठाने की कोशिश करते हैं.
फिल्म इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच एक आम बात हो गई है. अभिनेत्रियों की गरिमा का यहां कोई महत्व नहीं है. तो चलिए आगे जानें इस बार किस एक्ट्रेस ने इंडस्ट्री की पोल खोली?
जानें कौन हैं वो Actress
बॉलीवुड और मराठी फिल्म अभिनेत्री (Actress) साईं ताम्हणकर ने भी इस मामले पर अपनी बात रखी है. साईं ताम्हणकर ने कहा है कि उन्हें भी कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा है. एक अननोन पर्सन ने अभिनेत्री को फोन करके निर्देशकों और निर्माताओं से समझौता करने को कहा.
Also Read…इंग्लैंड दौरे के लिए 18 सदस्यीय टीम इंडिया का हुआ चयन, बुमराह कप्तान, करूण नायर, केएल राहुल, पंत……..
हीरो के साथ बितानी होगी पूरी रात
हाल ही में उन्होंने मिस मालिनी को एक इंटरव्यू दिया था. इस दौरान एक्ट्रेस (Actress) ने कास्टिंग काउच से जुड़ी अपनी कहानी बताई. एक्ट्रेस ने बताया कि एक बार किसी अनजान शख्स ने उन्हें कॉल किया था. 38 वर्षीय साईं का कहना है, ‘जब मैं काम की तलाश में थी, तब एक अनजान आदमी ने मुझे फोन किया और कहा कि मेरे पास एक फिल्म है लेकिन तुम्हें डायरेक्टर और प्रोड्यूसर के साथ सोना होगा.
इतना ही नहीं, उस शख्स ने एक्ट्रेस से यह भी कहा कि हालांकि एक्ट्रेस को फिल्म के लीड हीरो के साथ रात बितानी है, लेकिन चूंकि सई मशहूर हैं, इसलिए वह सिर्फ डायरेक्टर और प्रोड्यूसर के साथ ही सो सकती हैं.
गन्दी ऑफर करना पड़ा भारी
साईं ताम्हणकर ने जो कहा उसे सुनकर वह आदमी भी हैरान रह गया। उस आदमी की इस घटिया बात पर एक्ट्रेस (Actress) ने कहा कि आप अपनी मां को उनके पास क्यों नहीं भेजते. यह सुनकर वह शख्स डर गया और फिर कभी अभिनेत्री को फोन करने की हिम्मत नहीं जुटा पाया. अभिनेत्री का कहना है कि इंडस्ट्री में काम करने के लिए अपनी आवाज उठाना भी जरूरी है.
Actress का करियर
सई ताम्हणकर के करियर की बात करें तो वह फिल्म ‘मिमी’ में कृति सेनन की दोस्त के किरदार में नजर आई थीं. उनकी एक्टिंग को काफी पसंद भी किया गया है. उनकी लोकप्रिय फिल्मों में मिमी, पांडिचेरी, भक्षक, सिटी ऑफ गोल्ड – मुंबई 1982: एन अनटोल्ड स्टोरी शामिल हैं।
उन्हें आखिरी बार फिल्म ‘भक्षक’ में देखा गया था. हिंदी और मराठी के अलावा एक्ट्रेस मलयालम और तमिल सिनेमा की फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं।
Also Read…22 साल का एक और अग्निवीर हो गया शहीद, माँ ने अपने हाथों से सेहरा बांधकर दी अंतिम विदाई