Posted inबॉलीवुड

मुकेश अंबानी के घर में 400 नौकरों के लिए बनता है डेली खाना, शेफ की महीने की सैलरी जानकर आप भी पकड़ लेंगे अपना माथा

You-Will-Be-Shocked-To-Know-The-Monthly-Salary-Of-Mukesh-Ambanis-Chef

Mukesh Ambani: मुकेश अंबानी के घर में रोजाना 4000 रोटियां बनाई जाती है। यह सुनने में थोड़ा अटपटा लगे लेकिन यह बात सच है। इसके पीछे की बड़ी वजह यह है कि मुकेश अंबानी अपने चार सौ कर्मचारियों का भोजन भी अपने रसोई घर में बनवाते हैं। यही वजह है कि उनके घर पर रोजाना कम से कम 4000 रोटियां बनती है। रोटी बनाने के लिए मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के घर पर मशीन लगा हुआ है जो पल भर में मुश्किल काम को समाप्त कर देता है। यही नहीं मुकेश अंबानी के घर पर जो व्यक्ति रोटी बनाता है उसकी सैलरी जानकर आप दंग रह जाएंगे।

दुनिया के मंहगे घरों में से एक है एंटीलिया

मुंबई में स्थित एंटीलिया हाउस मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) का घर है। एंटीलिया दुनिया के 10 सबसे महंगे घरों में से एक है। लंदन में स्थित बंकिघम पैलेस के साथ यह दुनिया की सबसे महंगी आवासीय प्रॉपर्टी है। इस घर को इस तरह बनाया गया है कि भूकंप के झटके भी इसका कुछ नहीं बिगाड़ सकते हैं। 27 मंजिला इस बिल्डिंग में 600 कर्मचारी काम करते हैं यह 600 कर्मचारी अपने काम में माहिर है और यही वजह है कि उनके काम के लिए यह नोटिस इन्हें मोटी सैलरी भी दी जाती है।

2 लाख रुपये है मुकेश अंबानी के शेफ की सैलेरी

Mukesh Ambani

रिपोर्ट के मुताबिक मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के शेफ की प्रतिमा सैलरी 200000 लाख रुपये है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दिल्ली में विधायकों का वेतन 90000 रुपए प्रतिमा है। ऐसे में देखें तो मुकेश अंबानी की कमाई विधायकों से ज्यादा है। रिपोर्ट के मुताबिक अंबानी के ज्यादातर स्टाफ का वेतन एक समान ही है। वही अंबानी के कुछ स्टाफ के बच्चे विदेश में भी पढ़ाई कर रहे हैं। स्टाफ में शामिल ऐसे लोग जिनके बच्चे पढ़ने में काफी अच्छे हैं उनकी मदद अंबानी भी करते हैं।

सादा खाना पसंद करते हैं Mukesh Ambani

वही मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) को सादा खाना ही पसंद है। अंबानी वेजिटेरियन है सादा खाना खाने का रूटीन लंबे समय से अंबानी का रहा है। मुकेश अंबानी जब स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहे थे, तभी से सादा खाना ही पसंद करते हैं। एंटीलिया में काम करने वाला लगभग हर कर्मचारी अच्छा वेतन पा रहा है। अंबानी के स्टाफ को अच्छी सैलरी के अलावा कई तरह की सुख सुविधा भी मिलती हैं मुकेश अंबानी अपने स्टाफ को सैलरी के साथ-साथ इंश्योरेंस और एजुकेशन एलाउंस भी देते हैं। बता दे कि मुकेश अंबानी का ड्राइवर या से बना आसान नहीं है इसके लिए कई तरह की कसौटियों पर खड़ा उतरना पड़ता है।

ये भी पढ़ें: एनिमल की ये एक्ट्रेस बनने जा रही है दुल्हन, रणबीर कपूर संंग इंटीमेट सीन देकर हुई थीं फेमस

बड़ी खबर: इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के दौरान भारत को बड़ा झटका, बीसीसीआई ने इस खिलाड़ी को अचानक किया बाहर, अब नहीं खेल पाएगा एक भी मैच

 

Exit mobile version