Posted inबॉलीवुड

‘तुम्‍हारे होंठ और ब्रेस्‍ट छोटे हैं….’ जब राधिका आप्टे को मेकर्स ने रातों-रात फिल्म से किया था बाहर, हैरान रह थी एक्ट्रेस

'तुम्‍हारे होंठ और ब्रेस्‍ट छोटे हैं....' जब राधिका आप्टे को मेकर्स ने रातों-रात फिल्म से किया था बाहर, हैरान रह थी एक्ट्रेस

Radhika Apte: ऐसा कहा जाता है कि जो खूबसूरत दिखता है वो ही इंडस्ट्री में बिकता है। यहां खूबसूरत दिखने का इस कदर दवाब डाला जाता है इसका खुलासा एक बार फिर हो गया है। हाल ही में एक्ट्रेस राधिका आप्टे ने इसे लेकर काफी कुछ रिवील किया है। राधिका आप्टे (Radhika Apte) ने बताया कि उनके सामने ऐसी-ऐसी डिमांड रखी गई थीं कि एक्ट्रेस भड़क गई थी। चलिए आपको बताते हैं क्या कहा एक्ट्रेस ने।

ब्रेस्ट और होंठ छोटे होने की वजह से किया रिजेक्ट – Radhika Apte

भले ही इंडस्ट्री में आज हीरो और हीरोइन की बराबरी की बात की जाती हो। रोल से लेकर फीस तक में दोनों के समान अधिकार की बात होती हो, पर राधिका आप्टे (Radhika Apte) की मानें तो अभी इसमें लंबा सफर तय करना है। हीरोइनों को अभी भी खास बॉडी शेप और साइज न होने के कारण रिजेक्ट कर दिया जाता है।

एक्ट्रेस को बोटोक्स से लेकर ब्रेस्ट इंप्लाट लगवाने के लिए कहा गया था। कुछ प्रोजेक्ट से तो उन्हें इसलिए रिजेक्ट कर दिया गया क्योंकि उनकी तुलना में दूसरी एक्ट्रेस के ब्रेस्ट और लिप्स बड़े थे। राधिका से कहा गया कि वह ज्यादा सेक्सी है और ज्यादा बिकेगी।

नाक की सर्जरी की दी गई सलाह – Radhika Apte

राधिका आप्टे (Radhika Apte) ने अपने करियर की शुरुआत में उन दिनों को याद करते हुए बताया कि उन्हें बॉडी पर काम करने की सलाह दी गई। राधिका के मुताबिक, उन्होंने उन चीजों को अपने ऊपर हावी तो नहीं होने दिया पर गुस्सा जरूर दिलाया। एक्ट्रेस ने बताया, शुरुआत में प्रेशर था मुझ पर। जब मैं इंडस्ट्री में नई थी तो मुझसे मेरी बॉडी पर कुछ काम करवाने के लिए कहा गया। पहली मुलाकात में कहा गया कि मैं अपनी नाक की सर्जरी करवा लूं। दूसरी मुलाकात में मुझसे ब्रेस्ट सर्जरी करवाने को कहा गया।

कप्तानों के लिए बुरे सपने की तरह रहा IPL 2025 का रिटेंशन, एक का तो दिवाली पर निकल गया दिवाला

टांगों की सर्जरी की दी गई सलाह – Radhika Apte

राधिका आप्टे (Radhika Apte) ने आगे बताया कि फिर यह चलता रहा। मुझसे कभी अपनी टांगों पर तो कभी जबड़े की सर्जरी करवाने के लिए कहा। मुझे अपने बाल कलर करवाने में ही 30 साल लग गए। मैं तो कभी इंजेक्शन भी नहीं लगवाऊंगी। मुझे इन सब चीजों पर गुस्सा तो आया पर इनकी वजह से मुझे अपनी बॉडी से और भी प्यार हो गया। वहीं राधिका आप्टे के करियर की बात करें तो एक्ट्रेस ने 2005 में फिल्म वाह लाइफ हो तो ऐसी से एक्टिंग में डेब्यू किया था। उन्होंने बॉलीवुड के अलावा तमिल, तेलुगू, बंगाली और मराठी फिल्मों में भी काम किया।

ये भी पढ़ें: 29 साल की उम्र में शादी रचाने जा रही हैं सारा अली खान! बॉयफ्रेंड अर्जुन के साथ भोलेनाथ का आशीर्वाद लेने पहुंची

Exit mobile version