Bigg Boss 19: सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस सीजन 19’ (Bigg Boss 19) के शुरू होने से पहले लगातार अपडेट सामने आ रहे हैं. हाल ही में एक पूरी लिस्ट सामने आई थी, जिसमें उन सभी सेलेब्स के नाम शामिल थे जिन्होंने ‘बिग बॉस 19’ का ऑफर ठुकरा दिया है. अब इस लिस्ट में 2 नए नाम जुड़ गए हैं.
डेज़ी शाह और ज़रीन खान ने भी इस साल ‘बिग बॉस’ के घर में जाने से साफ़ इनकार कर दिया है. दोनों को अप्रोच किए जाने की खबर हाल ही में सामने आई थी.
Daisy ने क्यों ठुकराया ऑफर?
डेज़ी शाह ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक नोट शेयर कर साफ़ किया है कि उनके ‘बिग बॉस सीजन 19’ (Bigg Boss 19) में शामिल होने की सारी अफवाहें झूठी हैं. वह ‘बिग बॉस’ नहीं कर रही हैं और शायद कभी करेंगी भी नहीं. इसके अलावा, सलमान खान के शो से जुड़ी एक अच्छी खबर भी सामने आई है. अब इस शो के लिए एक पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस का नाम कन्फर्म हो गया है.
‘ससुराल सिमर का’, ‘दिल्ली वाली ठाकुर गर्ल्स’, ‘उड़ान’, ‘गुड़ से मीठा इश्क’ और ‘कुछ रीत जगत की ऐसी है’ जैसे शोज में नजर आ चुकीं पॉपुलर एक्ट्रेस मीरा देओस्थले का नाम ‘बिग बॉस सीजन 19’ के लिए कन्फर्म बताया जा रहा है.
Also Read…इतिहास की सबसे छोटी इनकम, 25 पैसे महीना, 3 रुपये सालाना… ये शख्स आखिर करता क्या है?
ज़रीन BB में क्यों नहीं आना चाहतीं?
ज़रीन खान ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि उन्होंने सलमान खान के विवादित शो ‘बिग बॉस सीजन 19’ (Bigg Boss 19) में जाने से इनकार क्यों किया? उन्होंने माना कि बिग बॉस के मेकर्स ने उनसे संपर्क किया था, लेकिन ज़रीन ने कहा, “मुझे नहीं लगता कि मैं इतने अनजान लोगों के साथ एक घर में रह पाऊँगी। मुझे दोस्त बनाने में वक़्त नहीं लगता, लेकिन मुझे नहीं पता कि मैं कितना सहज रह पाऊँगी.”
इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि एक और बड़ी वजह ये है कि मैं गलत चीजें बर्दाश्त नहीं कर सकती, मैं बदतमीजी बर्दाश्त नहीं कर पाऊंगी, मैं हाथ उठाऊंगी और फिर वो मुझे बाहर निकाल देंगे, इसलिए बेहतर है कि मैं ना जाऊं. उन्होंने हंसते हुए कहा कि मुझे 100 फीसदी पता है कि मेरा हाथ उठाया जाएगा.
बिग बॉस 19 कब आएगा
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘बिग बॉस सीजन 19’ (Bigg Boss 19) की बज तेजी से बढ़ती जा रही है. 15 कंटेस्टेंट इसके लिए फाइनलाइज किए जा चुके हैं, जिनमें राज कुंद्रा, लता अग्रवाल, आशीष विद्यार्थी, गौरव तनेजा, चिंकी-मिंकी, कृष्णा श्रॉफ, तनुश्री दत्ता, अर्शिफा खान, शरद मल्होत्रा, ममता कुलकर्णी, अपूर्व मुखर्जी और पूरव झा शामिल हैं. इसके अलावा 3 से 5 लोग वाइल्ड कार्ड एंट्री में भी शामिल होंगे. शो का प्रीमियम अगस्त 2025 में होगा, जिसमें बॉलीवुड के अलावा टीवी स्टार और इन्फ्लुएंसर भी शामिल होंगे.
Also Read….IND vs ENG: चौथे टेस्ट में टीम इंडिया ने की अंग्रेजों की बुरी तरह धुनाई, इन 3 सितारों ने मचाया तहलका