Posted inबॉलीवुड

हरे रामा हरे कृष्णा के लिए जीनत अमान नहीं थीं देव आनंद की पहली पसंद, इस एक्ट्र्रेस के इंकार के बाद रातोंरात चमकी किस्मत

Zeenat-Aman-Was-Not-Dev-Anands-First-Choice-For-Hare-Rama-Hare-Krishna-After-This-Actresss-Refusal-Her-Fortunes-Brightened-Overnight
Zeenat Aman: 70 के दशक की खूबसूरत एक्ट्रेस जीनत अमान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। एक्ट्रेस अपनी जिंदगी के पुराने किस्सों से फैंस को रूबरू कराती रहती हैं। एक समय था जब जीनत अमान (Zeenat Aman) की काफी डिमांड हुआ करती थी। जीनत ने कई बड़े कलाकारों के साथ काम किया है। उन्होंने देव आनंद,अमिताभ बच्चन जैसे एक्टर्स के साथ फिल्मों में लीड रोल किया है। एक्ट्रेस ने देव आनंद के साथ मिलकर फिल्म ‘हरे रामा हरे कृष्णा’ में काम किया था। इस फिल्म को करने के बाद एक्ट्रेस रातोंरात फेमस हो गई थीं। इसी फिल्म को याद करते हुए एक्ट्रेस ने एक खुलासा किया था कि वह इस फिल्म के लिए देव आनंद की पहली पसंद नहीं थीं।

हरे रामा हरे कृष्णा में पहली पसंद नहीं थीं Zeenat Aman

एक्ट्रेस ने 1970 में ‘हंगामा’, ‘हलचल’ जैसी फिल्मों से अपने करियर की शुरुआत की थी। लेकिन जीनत को इंडस्ट्री में पहचान ‘हरे रामा हरे कृष्णा’ फिल्म से मिली थी। आज भी जीनत को उनकी फिल्मों को उनकी फिल्मों के लिए जाना जाता हैं। इस फिल्म ने उनके सपने के साथ उनके करियर को भी नई उड़ान दी थी। अब हाल ही में, जीनत अमान (Zeenat Aman) ने खुलासा किया कि वह फिल्म ‘हरे रामा हरे कृष्णा’ की पहली पसंद नही थीं। फिल्म में मुमताज ने जहां देव आनंद के अपोजिट काम किया था तो वहीं जीनत अमान (Zeenat Aman) ने अभिनेता की बहन के किरदार में हर किसी का दिल जीता था। इस फिल्म में दोनों की केमिस्ट्री को खूब पसंद किया गया था। इस फिल्म में अभिनय के साथ देव आनंद ने निर्देशन की भी कमान संभाली। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने तहलका मचा दिया था।

देव आनंद ने इस एक्ट्रेस को दिया था फिल्म का ऑफर

Zeenat Aman

बता दें कि, जीनत अमान (Zeenat Aman) ने बेशक इस फिल्म में देव आनंद की बहन की भूमिका निभाई थी लेकिन वो अभिनेता की पहली पसंद नहीं थीं। देव आनंद ने इस फिल्म में अपनी बहन का ऑफर पहले एक्ट्रेस जहीदा हुसैन को दिया था। वो जहीदा के साथ इस फिल्म में काम करना चाहते थे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जहीदा ने इस फिल्म को ठुकरा दिया था। वो पर्दे पर देव आनंद के साथ लीड रोल प्ले करना चाहती थीं। बहन के किरदार के लिए वो तैयार नहीं हुईं और उन्होंने इस फिल्म के लिए देव आनंद को ना बोल दिया था। जहीदा के फिल्म ठुकराते ही ये किरदार जीनत अमान को मिल गया और उनकी किस्मत इस फिल्म ने चमका दी।

ये भी पढ़ें: ऐश्वर्या राय के साथ ब्रेकअप पर टूट गए थे सलमान खान, बोले- जान कहकर जिंदगी बर्बाद कर दी…

सुनील नरेन की संन्यास से वापसी, रसेल को मौका, टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए ऐसी हो सकती है वेस्टइंडीज की 15 सदस्यीय टीम

Exit mobile version