आजकल कुछ लोग आपसी मतभेद, आपसी रंजिश या आपसी दुश्मनी में एक दूसरे के खिलाफ पुलिस स्टेशन में झूठी एफआईआर लिखवा देते हैं. अक्सर ऐसे मामले में जिनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाती है, वो लोग पुलिस और कोर्ट के कानूनी झंझट में पड़ जाते हैं, जिससे दुर्भाग्य वश उनका धन, समय और जीवन बर्बादी की कगार पर चल पड़ता है. उनको समझ नहीं आता कि इससे कैसे बचा जाए.
आइए जानते हैं कैसे आप अपने आप को ऐसी झूठी शिकायत के खिलाफ कार्रवाई कर अपने आप को बचा सकते हैं.
हाईकोर्ट में करे झूठी एफआईआर को चैलेंज
सीआरपीसी( 1973) की धारा 482 के तहत आप अपने खिलाफ लिखवाई गई झूठी एफआईआर को चैलेंज करते हुए, हाईकोर्ट से निष्पक्ष न्याय की मांग कर सकते हैं. इसके लिए आपको अपने वकील के माध्यम से हाईकोर्ट में एक एप्लीकेशन देनी होगी. जिसमें आप पुलिस द्वारा दर्ज की गई एफआईआर, पर एक प्रश्न चिन्ह लगा सकते हैं. यदि आपके पास अपनी बेगुनाही के सबूत मौजूद हैं, जैसे कि ऑडियो रिकॉर्डिंग वीडियो रिकॉर्डिंग, फोटो और डॉक्यूमेंट तब आपको अपनी एप्लीकेशन के साथ इन सबूतों को भी पेश करना होगा. इससे आपका केस ओर भी मजबूत हो जाएगा.
मारपीट, चोरी या बलात्कार जैसी झूठी क्रिमिनल घटनाओं के आधार पर आप के खिलाफ झूठी एफआईआर लिखवाने के हालात में धारा 482 के तहत हाई कोर्ट में एप्लीकेशन देंगे, और अपने खिलाफ हो रही कानूनी कार्रवाई को आप तुरंत रुकवा सकते हैं. वहीं इसके साथ हाईकोर्ट आपके मामले को देखकर जो आपका जांच अधिकारी है, उसको कुछ आवश्यक निर्देश दे सकता है. जिससे मामले की ईमानदारी से जाँच हो सकेगी.
गिरफ्तारी रुकेगी इस तरह
इस तरह के मामले में जब तक हाईकोर्ट में धारा 482 के तहत मामला चलता रहेगा तब तक पुलिस आपके खिलाफ कानूनी कार्रवाई नहीं कर सकती, और आप को गिरफ्तार भी नहीं कर सकती. वहीं अगर आप के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी हो चुका है तो रुक जाएगा, और जब तक हाईकोर्ट का आदेश ना आ जाए तब तक यह रुका ही रहेगा.
इस प्रकार आप हाईकोर्ट में सीआरपीसी(1973) की धारा 482 के सात अपना बचाव करते हुए, अपने खिलाफ हो रही झूठी कानूनी कार्रवाई ( एफआईआर ) को ना सिर्फ रोक पाएंगे अपितु उस अपराधी के खिलाफ कार्रवाई करने में सक्षम हो जाएंगे. इसके साथ ही आप के खिलाफ जो एफआईआर का वारंट पुलिस ने जारी कर दिया था वह फौरन रुक जाएगा, और आप की गिरफ़्तारी रुक जायेगी.
इस तरह की कानूनी जानकारी को रोजाना प्राप्त करने के लिए बने रहिए HINDNOW.COM के साथ.