IND vs PAK: इस वक्त तमाम क्रिकेट प्रेमियों की निगाहें पाकिस्तान व श्रीलंका में चल रहे एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) पर होंगी। अब तक इस टूर्नामेंट में दो मुकाबले हो चुके हैं। हालांकि जिस मैच का इंतजार फैंस को सबसे ज्यादा होगा, वो 2 सितंबर को खेला जाएगा। बात हो रही है भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) महामुकाबले की। जब भी ये दोनों एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरती है, दर्शकों को एक बेहद धमाकेदार मुकाबले की उम्मीद होती है। इस मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन क्या होगी, आइए एक नजर डालें।
केएल राहुल की जगह इन्हें मिल सकता है मौका

भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) क्रिकेट जगत की दो सबसे बड़ी प्रतिद्वंदी टीमों में से एक हैं। जब कभी मैदान पर इन दोनों टीमों की आपस में भिड़ंत होती है, तब एक हाई इंटेसिटी वाले मुकाबले की गारंटी होती है। एक बार फिर ये दोनों 2 सितंबर को एशिया कप में भिड़ेंगी। दोनों जीत के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेंगी। टीम इंडिया की अगर बात करें तो केएल राहुल इस मैच में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। दरअसल उन्हीं अभी भी फिटनेस को लेकर समस्या है। ऐसे में पाकिस्तान (IND vs PAK) के खिलाफ अंतिम-11 में उनकी जगह युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को मौका दिए जाने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें: “सबने बेहद खराब…” हार के बाद फूटा शाकिब अल हसन का गुस्सा, खुद को छोड़ पूरी टीम को ठहराया जिम्मेदार
पाकिस्तान के खिलाफ ऐसी होगी भारत की प्लेइंग इलेवन

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का सबसे बड़ा मुकाबला 2 सितंबर को खेला जाएगा। इस दिन एशिया की और दुनिया की दो सर्वश्रेष्ठ टीमें- भारत व पाकिस्तान (IND vs PAK) आमने-सामने होगी। दोनों के इरादे हर हाल में इस मैच को अपने नाम करने के होंगे। इस मैच में टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन की अगर बात करें तो कप्तानी का भार रोहित शर्मा के कंधों पर रहने वाले हैं। केएल राहुल पहले ही इस मैच से बाहर हो चुके हैं। उनकी जगह ईशान किशन खेलते हुए नजर आ सकते हैं। आइए एक नजर डालें टीम इंडिया के अंतिम-11 पर।
बल्लेबाजी: पाकिस्तान के खिलाफ भारत की तरफ से पारी की शुरुआत कप्तान रोहित शर्मा व शुभमन गिल कर सकते हैं। इसके अलावा तीसरे नंबर पर विराट कोहली, चौथे नंबर पर श्रेयस अय्यर, पाचवें पर ईशान किशन बल्लेबाजी करने उतर सकते हैं।
ऑलराउंडर: टीम इंडिया अपने अंतिम-11 में हार्दिक पांड्या रवींद्र जडेजा के अलावा शार्दुल ठाकुर को तीसरे ऑलराउंडर के तौर पर जगह दे सकती है। गौरतलब है कि वह तेज गेंदबाजी के अलावा बैटिंग करने की भी क्षमता रखते हैं। ऐसे में टीम मैनेजमेंट बल्लेबाजी में गहराई लाने के उद्देश्य से उन्हें खिला सकती है।
गेंदबाजी: पाकिस्तान के खिलाफ हाई वोल्टेज मैच में भारत की तरफ से गेंदबाजी का भार यॉर्कर स्पेशल्सिट जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज व मोहम्मद शमी के कंधों पर होगा। वहीं टीम में दूसरे स्पिनर के तौर पर कुलदीप यादव शामिल किए जा सकते हैं।
पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया का संभावित अंतिम-11
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।