Gautam-Gambhir-Has-Given-A-Big-Role In Team India For Asia Cup 2023

एशिया कप के आयोजन में अब एक माह से भी कम समय रह गया है। 30 अगस्त को इस एशिया के सबसे बड़े टूर्नामेंट का आगाजं होने जा रहा है। बता दें कि इस बार यह हाईब्रिड मॉडल के तहत पाकिस्तान और श्रीलंका दोनों देशों में संयुक्त रूप से खेला जाएगा। गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के बीच लंबे समय तक चले खिंचातनी के बाद इसे मंजूरी मिली। इसी बीच एशिया कप (Asia Cup 2023) से जुड़ी एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है। गौतम गंभीर एक बड़ी भूमिका में एशिया कप में वापसी करने जा रहे हैं।

एशिया कप 2023 में भिड़ेंगी ये 6 बेहतरीन टीमें

Asia Cup 2023
Asia Cup 2023

बीसीसीआई और पीसीबी के बीच चले लंबे जद्दोजहद के बाद एशिया कप (Asia Cup 2023) आखिरकार होने जा रहा है। 30 अगस्त को पहला मैच खेला जाएगा जिसमें पाकिस्तान और नेपाल की टीमें आमने-सामने होंगी। भारत बनाम पाकिस्तान धमाकेदार मुकाबला 2 सितंबर को होगा। बता दें कि इस बार एशिया कप (Asia Cup 2023) के 4 मुकाबले पाकिस्तान में, तो वहीं 9 मुकाबले श्रीलंका में खेले जाएंगे। एशिया के सबसे बड़े टूर्नामेंट में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, नेपाल ये 6 सर्वश्रेष्ठ टीमें हिस्सा लेंगी। साथ ही आपको बता दें कि टूर्नामेंट का फाइनल 17 सितंबर को श्रीलंका में खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें: एशियन गेम्स में मौका न मिलने पर भड़का ये भारतीय क्रिकेटर, टीम इंडिया के अंदर फूट डालने के लिए कही ये भड़काऊ बात

गौतम गंभीर इस बड़ी जिम्मेदारी के साथ एशिया कप में उतरेंगे

Gautam Gambhir
Gautam Gambhir

इस साल तमाम क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशियां ही खुशियां आने वाली हैं। दरअसल इस साल आईसीसी विश्व कप का आयोजन होने जा रहा है। हालांकि उससे पहले एशिया के सबसे बड़े टूर्नामेंट एशिया कप (Asia Cup 2023) का भी आगाज़ होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट से जुड़ी एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है। दरअसल एशिया कप में कमेंटेटर्स के एक पैनल का ऐलान कर दिया गया है। इसमें भारत के गौतम गंभीर (Gautam Gambhir), संजय मांजरेकर, रवि शास्त्री, दीप दास गुप्ता, व इरफान पठान होंगे। वहीं पाकिस्तान से वकार यूनिस, वसीम अकरम व रमीज राजा होंगे। इसके अतिरिक्त अतहर, रसेल अर्नोल्ड, स्कॉट स्टायरिस और बाजिद खान भी इस बार कमेंट्री करते हुए नज़ आने वाले हैं।

यहां देखें ट्वीट:

टीम इंडिया में नहीं मिल रहा था मौका, अब अमेरिका की टीम ने युसूफ पठान को बना दिया अपना कप्तान