3 भारतीय खिलाड़ी जिन्हें जल्द मिल सकता है वनडे टीम में मौका

इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज के लिए अब तक भारतीय स्क्वाड का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन कुछ नामों को लेकर क्रिकेट के गलियारों में काफी चर्चा चल रही है कि उन्हें एकदिवसीय सीरीज में मौका मिलने वाला है, तो आइए इस आर्टिकल में आपको उन 3 युवा खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जिन्हें पहली बार एकदिवसीय स्क्वाड में मौका मिल सकता है.

भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच खेले गई 4 मैचों की टेस्ट सीरीज को भारत ने 3-1 से जीता, फिलहाल दोनों टीमों के बीच 5  मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है, इसके बाद भारत-इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की एकदिवसीय सीरीज खेली जाने वाली है.

इंग्लैंड के खिलाफ ईशान किशन करेंगे डेब्यू

3 भारतीय खिलाड़ी जिन्हें जल्द मिल सकता है वनडे टीम में मौका

झारखंड क्रिकेट टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन लगातार घरेलू स्तर पर और इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हुए शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, जिसे देखते हुए भारतीय चयनकर्ताओं ने इस युवा खिलाड़ी को इंग्लैंड के साथ खेली जा रही पांच मैचों की T20I सीरीज के लिए चुना है.

हालांकि ये बहुत ही मुश्किल है कि उन्हें T20I सीरीज के एक भी मैच में खेलने का मौका मिले, क्योंकि विकेटकीपर ऋषभ पंत इन दिनों बहुत ही अच्छी लय में हैं, अब ऐसे में भारतीय टीम के चयनकर्ता ईशान किशन को जल्द ही एकदिवसीय सीरीज के लिए भी बैकअप विकेटकीपर के रूप में चुन सकते हैं.

ईशान ने 77 लिस्ट ए मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 36.94 के औसत से 2549 रन बनाए हैं, इस दौरान उनके बल्ले से 4 शतक भी निकले हैं. विजय हजारे टूर्नामेंट में इशान ने मध्य प्रदेश के खिलाफ 173 रनों की शानदार पारी भी खेली थी.

3 भारतीय खिलाड़ी जिन्हें जल्द मिल सकता है वनडे टीम में मौका

मुंबई क्रिकेट टीम के कप्तान और आईपीएल में मुंबई इंडियन के मैच विनर खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव लंबे वक्त से शानदार प्रदर्शन करते हुए भारतीय टीम के दरवाजे पर दस्तक रहे थे, परिणाम रहा कि उन्हें इंग्लैंड के साथ खेली जा रही 5 T20I मैचों की सीरीज में स्क्वाड का हिस्सा बनाया गया है.

मगर फिलहाल छोटे फॉर्मेट में मध्य क्रम पर मौजूद खिलाड़ी लय में हैं, तो ऐसे में सूर्या को अपनी बारी का इंतजार करना पड़ रहा है, लेकिन इस विस्फोटक बल्लेबाज को अब चयनकर्ता इंग्लैंड के साथ खेली जाने वाली ODI टीम में भी जगह दे चुके हैं, इसके पीछे सबसे बड़ा कारण है सूर्या के कमाल के आंकड़े. अब जल्द ही उन्हें वनडे टीम में भी डेब्यू का मौका मिल सकता है.

सूर्या ने 98 लिस्ट ए मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 37.55 के औसत से 2779 रन बनाए हैं, विजय हजारे ट्रॉफी के इस सीजन में मुंबई के खिलाड़ी ने कमाल की बल्लेबाजी की, इसके अलावा आईपीएल प्रदर्शन को भी अनदेखा नहीं किया जा सकता, सीजन दर सीजन और बेहतर हो रहा है.

राहुल तेवतिया

3 भारतीय खिलाड़ी जिन्हें जल्द मिल सकता है वनडे टीम में मौका

स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर राहुल तेवतिया भी उन खिलाड़ियों में से एक हैं, जिन्हें  एकदिवसीय सीरीज में चुना जा सकता है, दरअसल, राहुल को आईपीएल 2020 में किए गए शानदार प्रदर्शन को देखते हुए टी20 सीरीज में शामिल किया गया था, लेकिन वह फिटनेस टेस्ट पास नहीं कर सके और उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया.

लेकिन अब एकदिवसीय टीम में एक बार फिर चुनकर भारतीय चयनकर्ता उन्हें एक मौका देना चाहेगा, क्योंकि उन्होंने हाल ही में अपनी काबिलियत साबित की थी, राहुल ने आईपीएल 2020 में 14 मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने 10 विकेट लेने के साथ-साथ 255 रन भी बनाए थे.

इसके अलावा हरियाणा के इस ऑलराउंडर ने विजय हजारे में दो मैच खेले और दोनों में ही अच्छा प्रदर्शन किया था, जहां, उन्होंने 4 विकेट लिए और 84 रन बनाए थे.

"