Team India के यह 3 खिलाड़ी रोहित शर्मा के बाद बाद बन सकते हैं टेस्ट टीम के नए कप्तान, तीसरे नंबर के खिलाड़ी का नाम सुनकर आप भी रह जाएंगे हैरान∼
टी20 वर्ल्ड कप में मिली नाकामयाबी के बाद से टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा की जमकर अलोचना हो रही है और उनको कप्तानी से हटाने की मांग लगातार उठ रही है। फिलहाल, रोहित शर्मा टीम इंडिया में नियमित कप्तान की भूमिका निभा रहे हैं। बता दें कि भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली के बाद रोहित की अगुवाई में टीम इंडिया द्विपक्षीय सीरीज में शानदार प्रदर्शन कर रही है। लेकिन हालिया एशिया कप 2022 और टी20 वर्ल्ड कप 2022 में मिली शर्मनाक हार के बाद से टीम इंडिया के कप्तान रोहित के साथ सभी खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर सवालिया निशान खड़े हो रहे है।
बहरहाल, कप्तानी को लेकर BCCI बड़ा फैसला लेने वाली है। कुछ रिपोर्ट्स की माने तो बोर्ड हर फॉर्मेट में अलग – अलग स्प्लिट कैप्टेंसी पर विचार कर रही है। ऐसे में सवाल यह खड़ा होता है कि भारतीय टीम में ऐसे कौने से तीन खिलाड़ी है जो टेस्ट फॉर्मेट में रोहित शर्मा की जगह टीम की कमान अपने हाथों में ले सकते हैं। चलिए तो इस आर्टिकल के जरिये इस बारे में जानते है………
1.जसप्रीत बुमराह
इस लिस्ट में जिस खिलाड़ी का सबसे पहले नंबर पर आता है, वह है टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह। अपनी तेज गेंदबाजी से अच्छे से अच्छे बल्लेबाज के पसीने छुटा देने वाले जसप्रीम बुमराह (Jasprit Bumrah) टीम के अनुभवी खिलाड़ी हैं। बता दें कि इससे पहले वह भारतीय टीम की कमान इंग्लैंड के खिलाफ़ एक टेस्ट मैच में भी संभाल चुके है। हालांकि इस मैच में उनके हाथों सफलता नहीं लगी थी। लेकिन बुमराह ने इस मुकाबले में एक ओवर में 35 रन बनाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया था। गौरतलब है कि बुमराह टीम इंडिया की ओर से 30 टेस्ट मैच खुल चुके हैं और वह एक सफल गेंदबाज साबित हुए हैं। लिहाजा, 29 साल के इस युवा खिलाड़ी को टेस्ट क्रिकेट में कप्तानी देना टीम इंडिया के लिए एक सही फैसला साबित हो सकता है।