आकाश चोपड़ा ने इस खिलाड़ी को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी, कहा- मेगा ऑक्शन में मिल सकते हैं 20 करोड़ से ज्यादा रुपये

अगले साल होने वाले आईपीएल 2022 से पहले मेगा ऑक्शन होना है. वहीं, इस बार आईपीएल में 8 की जगह 10 टीमें खेलती नजर आएंगी. ऐसे में आईपीएल 2022 में सभी टीमों में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. ये देखने वाली बात होगी की ऑक्शन से पहले सभी फ्रेंचाइजी किन-किन 4 खिलाड़ियों को रिटेन करती है. आपको बता दें कि नए नियम के अनुसार सभी फ्रेंचाइजी 4 खिलाड़ियों में से 3 भारतीय 1 विदेशी या फिर 2 भारतीय और 2 विदेशी खिलाड़ियों को ही रिटेन कर सकती है. पू्र्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने मेगा ऑक्शन से पहले केएल राहुल को लेकर भविष्यवाणी की है.

‘ऑक्शन में राहुल हो सकते हैं सबसे महंगे खिलाड़ी’

आकाश चोपड़ा ने इस खिलाड़ी को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी, कहा- मेगा ऑक्शन में मिल सकते हैं 20 करोड़ से ज्यादा रुपये

आक्शन से पहले ही पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने पंजाब किंग्स के बल्लेबाज के. एल. राहुल को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है. आकाश का मानना है कि ऑक्शन में इस बार भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज के.एल.राहुल सबसे महंगे खिलाड़ी साबित हो सकते है. उन्होंने उम्मीद जताई है कि इस बार ऑक्शन में राहुल को 20 करोड़ से ज्यादा रुपये मिल सकते हैं.

आकाश चोपड़ा ने किया ट्वीट

आकाश चोपड़ा ने इस खिलाड़ी को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी, कहा- मेगा ऑक्शन में मिल सकते हैं 20 करोड़ से ज्यादा रुपये

आकाश चोपड़ा ने राहुल को लेकर यह बात भारत और न्यूजीलैंड के बीच जारी टी 20 सीरीज के दूसरे मैच के बाद कही. राहुल ने दूसरे टी 20 मैच बल्लेबाजी करते हुए 49 गेंदों में 65 रनों की शानदार पारी खेली थी. जिसको लेकर आकाश चोपड़ा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि- ‘यदि के.एल. राहुल मेगा ऑक्शन में जाते हैं, तो वह ऑक्शन के सबसे महंगे खिलाड़ी साबित हो सकते हैं. क्योकी ड्राफ्ट सिस्टम में किसी भी खिलाड़ी की सैलरी तय नहीं होती है. ऐसे में राहुल को ऑक्शन में 20 करोड़ से ज्यादा रुपये मिल सकते हैं.’

शानदार फॉर्म में हैं राहुल

आकाश चोपड़ा ने इस खिलाड़ी को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी, कहा- मेगा ऑक्शन में मिल सकते हैं 20 करोड़ से ज्यादा रुपये
के.एल.राहुल के फॉर्म की बात करे तो इस समय वह बेहतरीन फॉर्म में हैं और न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी टी 20 सीरीज में शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं. वहीं, उनके लास्ट पांच टी 20 मैचों की बात करे तो राहुल ने अंतिम 5 में 4 मुकाबले में अर्धशतक लगाने के साथ कुल 253 रन बनाए हैं. उनके आकड़े बता रहें हैं कि वह इस समय कितने अच्छे फॉर्म में हैं. विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने के बाद आरसीबी के. एल. राहुल पर बड़ा दाव लगा सकती हैं.

"