Ipl Mega Auction : इस धाकड़ ऑलराउंडर पर होंगी सभी फ्रेंचाइजी की निगाहें, अंतिम समय में मैच को जिताने में है माहिर

IPL Mega Auction: अगले साल होने वाले आईपीएल 2022 से पहले मेगा ऑक्शन होना है. इसकी तैयारी में अभी से सभी फ्रेंचाइजी जुट गई हैं. खास बात ये है की इस बार आईपीएल में 8 की जगह 10 टीमें हिस्सा लेंगी. ऐसे में अगले साल होने वाले आईपीएल में रोमांच का और तड़का लगने वाला है. इसके साथ ही लगभग सभी टीमों में बड़ा बदलाव भी देखने को मिल सकता है. ऐसे में सबकी नजरें अब आईपीएल 2022 से पहले होने वाले मेगा ऑक्शन और रोटेशन प्रणाली पर टिकी हुई है. रिपोर्ट्स के अनुसार दिसंबर महीने के पहले सप्ताह में मेगा ऑक्शन हो सकता है. ऐसे में सभी फ्रेंचाइजी नजरें ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस पर होंगी.

इन 4 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है दिल्ली

Ipl Mega Auction : इस धाकड़ ऑलराउंडर पर होंगी सभी फ्रेंचाइजी की निगाहें, अंतिम समय में मैच को जिताने में है माहिर
ऐसी खबरें सामने आ रही है कि दिल्ली कैपिटल्स इस बार टीम के स्टार ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस को रिटेन नहीं करने वाली है. क्योकी तय नियम के मुताबिक हर फ्रेंचाइजी टीम से केवल 4 खिलाड़ियों को ही रिटेन कर सकती है. जानकारी के अनुसार दिल्ली कप्तान रिषभ पंत, युवा ओपनर बल्लेबाज पृथ्वी शा, स्पिन गेंदबाज अक्षर पटेल और विदेशी खिलाड़ी आनरिक नोर्किया को रिटेन कर सकती है. ऐसे में स्टोइनिस समेत अन्य खिलाड़ियों को ऑक्शन पूल में उतरना पड़ सकता है. यदि स्टोइनिस ऑक्शन में जाते हैं तो उनके अबतक के आईपीएल प्रदर्शन को देखते हुए हर फ्रेंचाइजी उन्हें अपने टीम में शामिल करना चाहेगी.

ये टीमें लगा सकती हैं स्टोइनिस पर दांव

Ipl Mega Auction : इस धाकड़ ऑलराउंडर पर होंगी सभी फ्रेंचाइजी की निगाहें, अंतिम समय में मैच को जिताने में है माहिर
ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के साथ- साथ अच्छी गेंदबाजी के लिए भी जाने जाते हैं. कई मौके पर उन्होंने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से मैच पर हावी हो रही विरोधी टीम के मुंह से जीत छिनकर टीम के झोली में डाल दिया है. मार्कस स्टोइनिस ने अबतक दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के लिए आईपीएल खेला है. आईपीएल में अब तक इस खिलाड़ी ने शानदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है. यदि मेगा ऑक्शन में स्टोइनिस उतरते है तो इस चैंपियन खिलाड़ी को हर फ्रेंचाइजी हर हाल में अपने टीम में शामिल करना चाहेगी. आईपीएल 2022 में पहली बार शामिल हुई फ्रेंचाइजी अहमदाबाद और लखनऊ के अलावा चेन्नई सुपर किंग्स, पंजाब किंग्स और 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस इस दिग्गज ऑलराउंडर पर दांव लगा सकती है.

आईपीएल में मार्कस स्टोइनिस का प्रदर्शन

Ipl Mega Auction : इस धाकड़ ऑलराउंडर पर होंगी सभी फ्रेंचाइजी की निगाहें, अंतिम समय में मैच को जिताने में है माहिर
मार्कस स्टोइनिस ने आईपीएल के अब तक खेले गए हर सीजन में एक चैंपियन खिलाड़ी की तरह प्रदर्शन किया है. उन्होंने आईपीएल में अब तक कुल 56 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 135.80 की स्ट्राइक रेट से 914 रन बनाए हैं. इसके साथ ही उन्होंने कुल 4 अर्धशतक भी जड़े हैं. 65 रन उनका अब तक का सर्वोच्च स्कोर रहा है. वहीं, चौके और छक्के की बात करे तो इस खिलाड़ी ने 76 चौके और 35 छक्के जड़े हैं. वहीं, गेंदबाजी की बात करे तो स्टोइनिस डेथ ओवर में अच्छी गेंदबाजी करने के साथ ही साथ विकेट भी लेने के लिए जाने जाते हैं. स्टोइनिस ने अपनी चालाक भरी गेंदबाजी से अबतक 30 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखा चुके हैं. हालांकि इस दौरान उन्होंने 969 रन भी खर्च किए हैं. बालिंग में उनका बेस्ट प्रदर्शन 15 रन देकर 4 विकेट रहा है.

"