एनसीबी के डीडीजी संजय कुमार सिंह

Aryan Drug Case : आर्यन ड्रग्स केस बॉलीवुड स्टार बादशाह शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ड्रग्स केस में 26 अक्टूबर की सुनवाई पूरी हो चुकी है. बता दें कि हाईकोर्ट में आर्यन खान के जमानत की सुनवाई बुधवार 27 अक्टूबर को जारी रहेगी. कोर्ट ने बुधवार को सुनवाई के लिए दोपहर 2.30 का समय निर्धारित किया है. ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि आर्यन के जमानत को लेकर हाईकोर्ट बुधवार को अपना फैसला सुना सकता है. बता दें कि कोर्ट में सुनवाई के दौरान आर्यन खान के वकिलों और एनसीबी में काफी देर बहस चली.

मुकुल रोहतगी ने रखी ये दलील

Aryan Drug Case : आर्यन खान जमानत में कल फिर होगी सुनवाई, जाने आज कोर्ट में क्या-क्या हुआ?

ड्रग्स केस में गिरफ्तार आर्यन खान को जमानत दिलाने के लिए उनके वकिल पूरी कोशीश कर रहे है. आर्यन खान के जमानत की सुनवाई पूर्व एटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी कर रहे हैं. कोर्ट में सुनवाई के दौरान आर्यन खान के वकिल मुकुल रोहतगी ने कोर्ट में दलील देते हुए कहा कि आर्यन कोविड कॉल के दौरान भारत लौटे है. इससे पहले आर्यन कैलिफोर्निया में पढ़ाई कर रहे थे. मुकुल ने व्हाट्सएप चैट का जिक्र करते हुए कहा कि जिस समय यह चैट हुआ था, उस समय आर्यन विदेश में थे. ऐसे में उन चैट्स का कोई मतलब नहीं बनता.

बतौर गेस्ट बुलाए गए थे आर्यन

Aryan Drug Case : आर्यन खान जमानत में कल फिर होगी सुनवाई, जाने आज कोर्ट में क्या-क्या हुआ?

कोर्ट में सुनवाई के दौरान मुकुल रहतोगी ने  कहा कि प्रदीप गाबा ने आर्यन खान को बतौर स्पेशल गेस्ट पार्टी में बुलाया था. प्रदीप गाबा के ही देख रेख में क्रूज पर पार्टी चल रही थी. आर्यन के पास क्रूज पार्टी का टिकट भी नहीं था. मुकुल रहतोगी ने आर्यन की गिरफ्तारी पर सवाल उठाते हुए कहा कि आर्यन खान अब तक 23 दिन जेल में गुजार चुके हैं. अब तक एनसीबी को आर्यन के पास से कोई बरामदगी नहीं हुई. ऐसे में आर्यन की गिरफ्तारी का कोई मतलब नहीं बनता है.

पूजा ददलानी पर गवाहों को गुमराह करने का आरोप

Aryan Drug Case : आर्यन खान जमानत में कल फिर होगी सुनवाई, जाने आज कोर्ट में क्या-क्या हुआ?

एनसीबी ने आर्यन खान को जमानत का विरोध किया. एनसीबी ने कहा कि आर्यन ने अभि तक कोई दस्तावेज नहीं दिया है. एनसीबी ने सुनवाई से पहले कोर्ट को दी गई अपनी याचिका में शाहरुख खान के मैनेजर पूजा ददलानी का जिक्र किया था. एनसीबी ने पूजा ददलानी पर जांच के दौरान गवहों को प्रभावित करने की बात कही है. एनसीबी ने दि गयी याचिका में कहा कि ड्रग्स केस में जांच के दौरान गवाहों को प्रभावित किया जा रहा है. ऐसे में आर्यन को जमानत नहीं दी जा सकती है. आर्यन को जमानत देने से जांच पर असर पड़ सकता है.

कोर्ट के बाहर पहुंचे शाहरुख के फैंस

Aryan Drug Case : आर्यन खान जमानत में कल फिर होगी सुनवाई, जाने आज कोर्ट में क्या-क्या हुआ?

बॉम्बे हाईकोर्ट में आर्यन खान के जमानत की सुनवाई हो रही है. ऐसे में कोर्ट के बाहर काफी ज्यादा संख्या में शाहरुख खान के फैंस आर्यन के सपोर्ट में कोर्ट के बाहर पहुंच गए हैं. कोर्ट के बाहर खड़े फैंस अपने हाथ में शाहरुख खान और आर्यन खान के पोस्टर लिए खड़े हैं और आर्यन को रिहा करने की अपील कर रहे हैं.

"