VIDEO: आउट होने पर भड़के Babar Azam, LIVE मैच में बॉलर को मारने के लिए बल्ला उठा कर भागे, वायरल हुआ वीडियो ∼
Babar Azam: बाबर आजम (Babar Azam) की गिनती मौजूदा दौर के बेस्ट क्रिकेटरों में होती है। पड़ोसी देश पाकिस्तान के इस धुरंधर बल्लेबाज के नाम मात्र 28 साल की उम्र में ही कई बड़े रिकॉर्ड हो चुके हैं। मगर अब बाबर आजम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वह विरोधी टीम के बॉलर को बल्ला दिखाते हुए तेजी से दौड़ते नजर आ रहे हैं। वहीं लोगो ने भी इस वीडियो पर रिएक्ट किया है। सोशल मीडिया पर लोग बाबर के मजे ले रहे हैं।
क्यों दिखाया बाबर ने बल्ला
पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के मुकाबले में गुरुवार को बाबर आजम (Babar Azam) ने विरोधी टीम के लिए गेंदबाजी करने वाले तेज गेंदबाज हसन अली को बल्ला दिखाया। बता दें पेशावर जाल्मी और इस्लामाबाद यूनाइटेड के बीच इस टूर्नामेंट का एक जरूरी मुकाबले के दौरान बाबर आजम और हसन अली के साथ एक मजाकिया मॉवमेंट भी दिखाई दिया।
सिंगल लेने के दौरान बाबर आजम ने बॉलर को अपना बल्ला उठाकर और उसे मारने के अंदाज से डरा दिया। हसन भी अचानक इस इशारे से अचंभित होकर थोड़ा सा डर भी गए थे। हालांकि, बादमें हसन हंसने लगे और बाबर के रास्ते से हट गए। बाबर आजम के हंसते हुए अपनी तरफ आने पर हसन भी साइड में हटते हुए हंसने लगे। दोनों क्रिकेटरों ने इसके बाद में एक दूसरे से कुछ बातचीत की और फिर मुस्कुराते हुए भी दिखाई दिए। अब इन पलों का वीडियो वायरल होने लगा है।
Some banter between Babar Azam and Hassan Ali#PZvsIUpic.twitter.com/tDsxIhcrCl
— Cricket Pakistan (@cricketpakcompk) February 23, 2023
बाबर की टीम को मिली हार
गौरतलब है कि इस मैच में पेशावर जाल्मी की टीम ने पहले खेलते हुए 8 विकेट खोकर 156 रन बनाए। जिसमें भी बाबर आजम और मोहम्मद हारिस ने पहले विकेट के लिए कुल 76 रन जोड़े। वहीं हारिस ने भी 21 गेंद पर तकरीबन 40 रन बनाए। इसके बाद कोई अन्य बैटर 12 रन तक भी नहीं पहुंच सका। हालाँकि, बाबर ने टीम को 150 रन के पार पहुंचा दिया। इसके जवाब में भी इस्लामाबाद यूनाइटेड ने लक्ष्य को मात्र 14.5 ओवर में सिर्फ 4 विकेट पर ही हासिल कर लिया। इस दौरान ओपनर बैटर रहमानउल्लाह गुरबज ने 31 गेंद पर ताबड़तोड़ 62 रन बनाए।
इसे भी पढ़ें:- VIDEO: रितेश देशमुख के अंदर आई रोहित शर्मा की आत्मा, तूफ़ानी SIX जड़कर गेंद को भेजा मैदान के बाहर, तो नाचने लगे सोहेल खान