पाकिस्तान में PSL मैच के दौरान हुआ बड़ा बम ब्लास्ट, विदेशी खिलाड़ियों की जान बचानी हुई मुश्किल, VIDEO हुआ वायरल ∼
PSL: जिस चीज के लिए पाकिस्तान हमेशा से ही पहचाना जाता है वैसे ही एक बड़ी घटना पाकिस्तान में एक बार फिर से हुई है। पाकिस्तान के क्वेटा में मूसा चौक पर एक बहुत बड़ा बम ब्लास्ट होने की खबर सामने आ रही है। यह बम ब्लास्ट ठीक उसी जगह पर हुआ जहां पर पाकिस्तानी सुपर लीग (PSL) से पहले एग्जीबिशन मैच हो रहा था। जिसके चलते मौका ए वारदात पर भारी अफरातफरी हो रही है।
बम ब्लास्ट की वजह से ही एग्जीबिशन मैच को बीच में से ही रोकना पड़ा। ऐसे में पीएसएल से पहले हुए इस बम ब्लास्ट की वजह से निश्चित तौर पर पाकिस्तानी सुपर लीग के ऊपर इसका बहुत ही विपरीत परिणाम देखने को मिलेगा। क्योंकि ऐसी परिस्थिति में जब पाकिस्तान बहुत ही भयानक आर्थिक संकट से जूझ रहा है कोई भी विदेशी खिलाड़ी को विश्वास में लेने का काम पाकिस्तानी सरकार नहीं कर सकती।
कई विदेशी खिलाड़ी लौटेंगे वापिस?
https://twitter.com/ShabiSpeaks/status/1622144661803470850?s=20&t=eGhZKVgChy6z58RTKNDLDw
बता दे कि पीएसएल में कई सारे विदेशी खिलाड़ी भी शामिल होते रहते हैं। लेकिन उनकी सुरक्षा की गारंटी वहां की सरकार को देनी पड़ती है। ऐसे में इतना बड़ा बम ब्लास्ट देखते हुए पाकिस्तानी सरकार विदेशी खिलाड़ियों को सुरक्षा देने में नाकाम दिखाई दे रही है जिसके चलते कई सारे विदेशी खिलाड़ी पीएसएल से अपना नाम भी वापस ले सकते हैं।
जबकि कुछ खिलाड़ी पहले से ही पीएसएल में शामिल होने से मना कर चुके हैं। ऐसे में अब इस बम ब्लास्ट की वजह से और अन्य भी खिलाड़ी ऐसा कदम उठाने से पीछे नहीं हटेंगे। बता दें कि पीएसएल के लिए सभी खिलाड़ियों का ऑक्शन भी हो चुका है। लेकिन अब इस बात को दावे के साथ नहीं कह सकते कि कौन सा खिलाड़ी पीएसएल में खेलेगा।
एशिया कप से पहले ही हाथ धोना पड़ा है
Reports of multiple injuries in a bomb blast in highly secure area of Quetta near the Police headquarters and entrance of Quetta Cantonment. The city is under strict security due to a PSL cricket match. pic.twitter.com/lZcfn1VQRU
— The Balochistan Post – English (@TBPEnglish) February 5, 2023
बता दें कि सुरक्षा के लिहाज से पाकिस्तान पहले से ही काफी ज्यादा खतरनाक है। इससे पहले भी वहां पर क्रिकेट मैच के बीच में कई बार बवाल हो चुके हैं। ऐसे में एशिया कप को भी पाकिस्तान में होने से रोक दिया गया है। ऐसे में शायद एशिया कप अब यूएई में खेला जाएगा। पाकिस्तान भले ही दुनिया के सामने अपनी नाक ऊंची कर घूमता है लेकिन अंदर से देखने पर उसके दावे आज भी खोखले हैं।
ये भी पढ़िये : आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स टीम को छोड़ते ही इन 3 खिलाड़ियों की किस्मत चमक उठी, देखें कौन हैं ये तीनों