बॉलीवुड एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) इन दिनों अपनी फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ (Laal Singh Chaddha) को लेकर लगातार सुर्खियों में छाए हुए हैं। लेकिन बीते काफी दिनों से सोशल मीडिया के जरिये आमिर की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ के बहिष्कार की मांग उठ रही हैं।
जिसकी वजह से आमिर खान (Aamir Khan) भी लोगों से अपनी फिल्म को देखने की अपील कर चुके हैं। लेकिन हाल ही में फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ के डायरेक्टर अद्वैत चंदन का भी फिल्म बहिष्कार के चलते ट्रेंड पर बयान सामने आया हैं।
Aamir की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ के डायरेक्टर ने दिया बयान

दरअसल आमिर (Aamir Khan) की फिल्म लाल सिंह चड्ढा के डायरेक्टर अद्वैत चंदन ने फिल्म के बहिष्कार पर चलाए जा रहें ट्रेंड पर अपना बयान दिया हैं। जिसके चलते उन्होंने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिये ट्रोलर्स पर अपना निशाना साधा हैं। सोशल मीडिया पर किए गए पोस्ट में अद्वैत ने लिखा हैं कि,
“मुझे बताया गया है कि आमिर सर को ट्रोल करने के लिए ट्रोल आर्मी को पैसे मिलते हैं। यह तो बहुत ही गलत बात है और अनफेयर भी है क्योंकि मैं बिना पैसे के उन्हें ट्रोल क्यों करूंगा?”
यहीं नहीं बल्कि उन्होंने अपने पोस्ट में हैशटैग “पे एवरी ट्रोल’” भी लिखा हैं।
सोशल मीडिया यूजर्स आमिर खान को कर रहे हैं ट्रोल

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर लगातार आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म लाल सिंह चड्ढा के बायकॉट करने की मांग उठ रही हैं। इतना ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया यूजर्स आमिर खान और करीना कपूर खान को भी जमकर ट्रोल कर रहे हैं। जिसकी वजह से हाल ही में आमिर खान ने लोगों से अपनी फिल्म देखने की अपील की थी।
आमिर ने लोगों से किया अनुरोध

बता दें कि आमिर (Aamir Khan) ने अपनी फिल्म “लाल सिंह चड्ढा” के बायकॉट की उठती मांग के बीच लोगों से अपील की थी। उन्होंने कहा था कि,
“कुछ लोगों को लगता है कि मैं भारत को पसंद नहीं करता हूं। मुझे काफी दुख होता है जब लोग मेरी फिल्म का इस तरह से बहिष्कार करते हैं। लेकिन मैं उन्हें ये बताना चाहता हूं जो वो सोच रहे हैं वो एक दम गलत हैं। मेरा उनसे अनुरोध है कि मेरी फिल्म को बॉयकॉट न करें और कृपया उसे देखने जरूर जाएं।”
Aamir Khan की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ सिनेमाघरों के बाद ओटीटी पर होगी रिलीज, आप भी जाने तारीख|