Dwayne-Bravo
dwayne-bravo

वेस्ट इंडीज के बेहतरीन आल राउंडर ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) T20 फॉर्मेट के शानदार खिलाडियों में से एक है. आईपीएल में चेन्नई की तरफ से खेलते हुए ब्रावो (Dwayne Bravo) ने काफी शानदार प्रदर्शन किया है. ऐसे में अगर कोई ऐसे टैलेंट वाला खिलाडी अपने फेवरेट खिलाडियों का नाम बताये तो यह बहुत ही उत्सुकता वाली बात है. ब्रावो ने हाल ही ने एक बातचीत के दौरान अपनी पसंद के पांच खिलाडियों के बारे में बताया की यह अभी के समय में सबसे खतरनाक T20 खिलाडी नज़र आते है. ब्रावो (Dwayne Bravo) ने अपनी इस लिस्ट में इंडिया के विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी, वेस्टइंडीज के क्रिस गेल और साउथ अफ्रीका के एबी डीविलियर्स, और ऑस्ट्रेलिया के शेन वाटसन को चुना है. तो चलिए नज़र डालते है इस पूरी लिस्ट पर थोडा विस्तार से:

बेस्ट ओपनर – क्रिस गेल और शेन वाटसन

ड्वेन ब्रावो ने अपने टॉप 5 T20 खिलाडियों में चुना इन बेस्ट प्लयेर्स को, लिस्ट में दो भारतीय खिलाडी भी शामिल

ब्रावो (Dwayne Bravo) से टॉप ओपनर के बारे में पूछा गया था. उन्हें मैथ्यू हेडन, डेविड वॉर्नर, वीरेंद्र सहवाग, ब्रेंडन मैकुलम, क्रिस गेल और ड्वेन स्मिथ में से किसी एक खिलाडी को चुनने के लिए कहा गया था तो उन्होंने अपनी ही टीम के खिलाडी यूनिवर्सल बॉस क्रिस गेल को चुना. उनका चुनाव सही भी साबित होता है क्योकि क्रिस गेल इस समय के सबसे जायदा ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करने वाली T20 प्लेयर है. आंकड़ों की बात करे तो गेल ने अभी तक टोटल 450 से भी ज्यादा T20 मैच खेले है जिसमे उन्होंने 14562 रन बनाये है. उनका हाई स्कोर 175 रन है. उनका स्ट्राइक रेट 144 से भी ज्यादा का है. इसके आलवा उन्होंने 83 विकेट भी अपने नाम किये है.

Dj Bravo

दुसरे ओपनर के लिए ब्रावो (Dwayne Bravo) को शेन वॉटसन, गौतम गंभीर, केएल राहुल, जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर और क्रिस लिन विकल्प के तौर पर दिए गये थे. इनमें से उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के शेन वाटसन को चुना. शेन वाटसन ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट में ही नहीं इनिदियन प्रीमियर लीग में भी एक बड़ा नाम है. दिल्ली कैपिटल्स के अस्सिस्टेंट कोच वाटसन की बात के तो उन्होंने अलग-अलग लीग मिलाकर टोटल 343 मैच खेले है. इतने मैचों की 335 पारियों में उन्होंने 8822 रन 29.30 के औसत से बनाये है. उनका करियर स्ट्राइक रेट 130.28 का है.

आक्रामक बल्लेबाज – एबी डीविलियर्स

ड्वेन ब्रावो ने अपने टॉप 5 T20 खिलाडियों में चुना इन बेस्ट प्लयेर्स को, लिस्ट में दो भारतीय खिलाडी भी शामिल

ब्रावो (Dwayne Bravo) ने अपने बेस्ट T20 प्लेयर में एक मिडिल ओवर बैट्समैन भी चुना है. एबी डीविलियर्स, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, युवराज सिंह, बेन स्टोक्स और माइकल हसी में से उन्होंने एबी डीविलियर्स को चुना है. एबी डीविलियर्स साउथ अफ्रीका ही नहीं पूरी दुनिया में काफी लोकप्रिय है. उनको MR 360 के नाम से भी जाना जाता है. डीविलियर्स काफी तेज़ बल्लेबाज़ी करने के लिए जाने जाते है. उन्होंने अभी तक 340 T20 मैच खेले है जिसमें 37.24 के शानदार औसत और 150 से ज्यादा के करियर स्ट्राइक रेट के साथ 9424 रन बनाये है. जिसमें 4 शतक भी शामिल है.

फिनिशर – महेंद्र सिंह धोनी

ड्वेन ब्रावो ने अपने टॉप 5 T20 खिलाडियों में चुना इन बेस्ट प्लयेर्स को, लिस्ट में दो भारतीय खिलाडी भी शामिल

जब भी फिनिशर की बात आती है तो महेंद्र सिंह धोनी का नाम आना अनिवार्य है और ब्रावो (Dwayne Bravo) ने भी ऐसा ही किया. ब्रावो ने हार्दिक पांड्या, कीरोन पोलार्ड, आंद्रे रसेल, ग्लेन मैक्सवेल और धोनी में से सीधे इंडिया के पूर्व विकेटकीपर धोनी को ही चुना. उन्होंने बताया की इस समय धोनी से अच्छा फिनिशर कोई भी नहीं है. आंकडें देखे तो धोनी द्वारा खेले गये 355 मैचों की 313 में पारियों में उन्होंने 38 से ऊपर की औसत से 7 हज़ार से ज्यादा रन बनाये है. नंबर साथ पर बल्लेबाज़ी करने उतरने वाले धोनी के आंकडें उनके टैलेंट को दर्शाते है. इसके अलावा टीम को कप्तान के तौर के तौर पर वो जो बैलेंस प्रदान करते है जो शायद ही कोई और खिलाडी दे सकता है.

विराट कोहली एक आटोमेटिक चॉइस

ड्वेन ब्रावो ने अपने टॉप 5 T20 खिलाडियों में चुना इन बेस्ट प्लयेर्स को, लिस्ट में दो भारतीय खिलाडी भी शामिल

आखिर में ब्रावो (Dwayne Bravo) ने विराट कोहली को एक आटोमेटिक चॉइस बताया. उनके अनुसार किसी भी बेस्ट 5 लाइनअप को चुनते हुए उसमें विराट कोहली तो आयेंगे ही क्योकि इस समय वो भले ही खराब फॉर्म से जूझ रहे हो लेकिन वो बेस्ट क्रिकेटरों में से एक है. कोहली के आंकडें देखें तो उन्होंने 335 मैचों में 40 से ऊपर की औसत से 10 हज़ार से ज्यादा रन बनाये है तो साफ़ जाहिर है की कोहली सच में रनमशीन कोहली है. उनका हाई स्कोर 113 रन रहा है. T20 मैचों में उन्होंने अभी तक 5 शतक और 76 अर्धशतक लगाये है.

तो ये है Dwayne Bravo के टॉप 5 प्लेयर

Dwayne-Bravo

ब्रावो (Dwayne Bravo) के लिए क्रिस गेल और शेन वाटसन बेस्ट ओपनर, एबी डीविलियर्स एक आक्रामक बल्लेबाज़ था धोनी एक बेहतरीन फिनिशर है. साथ ही विराट कोहली अपने आप ही टॉप 5 में अपने शानदार प्रदर्शन के चलते जगह बनाते है. ड्वेन ब्रावो विश्व क्रिकेट का एक बहुत बड़ा नाम हैं. वह तीनों विभाग में शानदार प्रदर्शन करने की काबिलियत रखते है. ड्वेन ब्रावो आईपीएल में अबतक तीन टीमों से खेल चुके है. वह मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग व गुजरात लायंस के लिए खेल चुके है. ड्वेन ब्रावो आईपीएल के पर्पल कैप विजेता भी रह चुके है. ब्रावो ने अभी तक आईपीएल में खेल गये 159 मैच खेले है जिसमें 181 विकेट चटकाने के साथ वो आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ है.

और पढ़िए:

दोस्ती के रिश्ते में दरार बनी वाइफ और गर्लफ्रेंड, एक खिलाडी के बनाया साथी की माँ से सम्बन्ध

क्रिकेट जगत में विवादों के चलते अपना करियर खत्म करने वाले 5 इंटरनेशनल क्रिकेटर, दो भारतीय खिलाडी भी शामिल

आठ ऐसे ख़िलाड़ी जो अपने इंटरनेशनल क्रिकेट में एक भी मैच नहीं जीत सके, सूची में ये भारतीय नाम भी है शामिल

"